ग्लूकोमा का ऐसे करें घरेलू इलाज
"ग्लूकोमा का ऐसे करें घरेलू इलाज" आज हम बात करेंगे काला मोतिया की जिसको कांच बिंदु या ग्लूकोमा भी कहा जाता है दोस्तों दुनिया भर में 10 में से एक आदमी ग्लूकोमा से पीड़ित है दुनियाभर में 6:3 करोड़ लोगों को ग्लूकोमा है भारत की स्थिति में एक करोड़ से ज्यादा लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं भारत में अंधेपन के 100 में से 12 मामलों में अंधेपन का कारण ग्लूकोमा है यह आंकड़े बताते हैं यह एक भयंकर बीमारी है और बहुत तेजी से फैल रही है हालांकि अभी कुछ समय पहले ग्लूकोमा का ब्रिटेन में एक डॉक्टर के द्वारा स्थाई इलाज खोज लिया गया है शायद जल्दी ही वह सारी दुनिया में उपलब्ध हो जाएगा इसके सिवा एलोपैथी में अभी तक लेजर ऑपरेशन ही उपलब्ध था इसके एक ठोस इलाज के लिए मेडिकल साइंस पर अभी तक इसका कोई पक्का इलाज नहीं था, सर्जरी ही एकमात्र उपाय अभी तक उपलब्ध रहा है, आ...