गंजे सिर पर बाल उगा देता है ये प्राचीन तिब्बती नुस्खा, जानिए कैसे उपयोग करे
, , गंजे सिर पर बाल उगा देता है ये प्राचीन तिब्बती नुस्खा, जानिए कैसे उपयोग करे अमरबेल,२० ग्राम आंवला ,२० ग्राम शिकाकाई,२० ग्राम रीठा ,२० ग्राम रतनजोत,२० ग्राम सरसों का तेल ,आधा किलो इन चारों को सिलबट्टे पर बारीक पीस लें ।अब इस पाउडर को आधा किलो सरसों के तेल में डाल दें. 5 दिन बाद तेल का रंग लाल हो जायेगा. तब इसे इस्तेमाल करें, हफ्ते में दो बार रात को सोने से पहले इस तेल की अच्छे से मालिश करें और सिर पर कपड़ा बांधकर सो जाएं। सुबह सिर को शैंपू से धो लें।चंद दिनों में आपको फर्क दिखाई देगा ये एक तिब्बती नुस्खा हे दावा किया जाता है कि इससे गंजे सर पर शर्तिया बाल आ जाते हैं ,प्राचीन रामबाण नुस्खे