संदेश
अगस्त 2, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
संगती और आहार आपकी जिंदगी बदल सकते है
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
जीवनसाथी जीवनसंगिनी हम कहते है # पति_पत्नी को , और शादी का अर्थ होता है संगती। शादी में हम जीवन भर के लिए संगती का चुनाव करते है , इसी चुनाव को # शादी कहते है। शादी की व्यवस्था स्थापित करने वालों ने इस चुनाव का आधार ये बताया था की जो भी व्यक्ति आपको ऊँचा उठाने में सक्षम हो ? जो आपको बंधन मुक्त कर सके ?? जो खुद भी परम का आकांशी हो और आपको भी सहायक हो परम्प्राप्ति में केवल वो ही चुनाव के योग्य हो सकता है। जब भी, जिससे भी संगती करो यदि यदि चुनाव सही किया तो जीवन का # उद्देश्य पूरा करना आसान हो जाएगा , यदि # चुनाव गलत हुआ तो संगति सड़ांध ही मारेगी, इसलिए संगती को # जीवन बदलने वाला कहा गया है। # रामचरितमानस की रचना से पूर्व तुलसीदास की कहानी सर्वश्रेश्ठ संगती का ही एक उदहारण है।