हजारों बीमारियों का एक इलाज ऑइल पुलिंग
. . नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे एक बहुत ही प्राचीन पारंपरिक आयुर्वेदिक टेक्निक की जिसको ऑयल पुलिंग के नाम से जाना जाता है, यानी कि तेल से कुल्ला करना इस क्रिया को हिंदुओं में लगभग 3000 साल से भी ज्यादा समय से उपयोग किया जा रहा है, यह किया इतनी अधिक फायदेमंद है ,आप इसके फायदे जानकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे ,मुंह में बैक्टीरिया, दांतों की सेंसिटिविटी, दांतों में सेंसिटिविटी ,हो जाती है ,उसको सिर दर्द ,ब्रोंकाइटिस, दांत दर्द अल्सर, पेट, किडनी, लीवर, फेफड़ों के सारे रोग और अनिंद्रा की समस्या इन सभी में आई पुलिस अद्भुत लाभ प्रदान करती है, बॉडी को डिटॉक्स कर देती आपकी जितने भी बॉडी में विषाक्त पदार्थ जमा हो जाते हैं प्रदूषण के माध्यम से, मीठी चीजों से, आंखों से ,उन सभी को आई पुलिंग निकाल देती है, आपका शरीर बहुत ज्यादा प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए सक्षम हो जाता है, ऊर्जा के स्तर में वृद्धि करती है, जब आपकी बॉडी से विषाक्त पदार्थ निकल जाते हैं तो एनर्जी लेवल अपने आप बढ़ने लगता है, यह आपके पुराने सर दर्द में भयंकर उपयोगी है, पुराने से पुराना सिर दर्द इस क्रिया को क...