बड़ी बड़ी बीमारियों के छोटे छोटे घरेलू उपाय
आज हम आपको बताएंगे कुछ साधारण सरल और बहुत ज्यादा इफेक्टिव घरेलू नुस्खे जिनको आप चुटकियों में तैयार करके चुटकियों में उपयोग कर सकते हैं, तो सबसे पहले हम बात करेंगे भूख ना लगने की बहुत से लोगों की सामान्य समस्या है कि उनको भूख नहीं लगती
भूख नहीं लगती
तो इसके लिए आप रोजाना सुबह खाली पेट नींबू के पानी का सेवन करें, इससे आपको भूख तेज लगना शुरू हो जाएगी, यदि आप रोज सेवन करते हैं नींबू पानी का तो आपकी भूख खुल जाएगी और आपको बहुत अच्छी भूख लगेगी ,
एसिडिटी
इसके बाद में हम बात करेंगे एसिडिटी, कब्ज की प्रॉब्लम, यदि आपको एसिडिटी रहती है, कब्ज की बहुत समस्या है, तो मेथी दाने और अजवाइन को बराबर मात्रा में खाकर ऊपर से गर्म पानी पीले हल्का सा गुनगुना पानी ,आपकी एसिडिटी और कब्ज की समस्या खत्म हो जाएगी ,
खून को साफ करना
इसके बाद में एक और समस्या जिससे खून को साफ करना अधिकतर लोगों की समस्या होती है तो उसके लिए आप बेल के पत्ते का जूस पिए
गले में इन्फेक्शन
इसके बाद मौसम के बदलने पर बदलाव आते ही गले में इन्फेक्शन की समस्या आमतौर पर सभी को होती है इसके लिए आप साबुत काली मिर्च और मिश्री चलाएं इससे आपको तुरंत राहत मिलेगी गले के संक्रमण
अस्थमा
इसके बाद में यदि आपको अस्थमा की प्रॉब्लम है तो आपको लहसुन, तुलसी, चुकंदर, बकरी का दूध लेना चाहिए इसको लेने से आपको सांस लेने में समस्या नहीं होगी
हिचकी
इसके बाद यदि आपको अचानक हिचकी आने लगे हिचकी आने की समस्या दें तुरंत मूली के 3 पत्ते खा ले खाने के बाद में बर्फ का टुकड़ा चूसिये ,
माइग्रेन
यदि आपको माइग्रेन की समस्या है उस स्थिति में एक गिलास पानी में नींबू और थोड़ी सी अदरक मिलाकर के लिए आपका दर्द सेकेंडों में गायब हो जाएगा साथी इसको यदि आप लगातार पीते रहते हैं तो स्थाई रूप से माइग्रेन की समस्या से मुक्त हो जाएगी
वायरल बुखार
इसके अलावा यदि वायरल बुखार हो गया है आपको तो वायरल बुखार में अदरक और काली मिर्च उबालकर चाय में पिए तो आपको तुरंत राहत मिलेगी
भूख बढ़ाने के लिए
भूख बढ़ाने के लिए धनिए नींबू और अदरक की चटनी बनाकर रोजाना खाने के साथ खाए बहुत फायदा करेगी
बदन दर्द
यदि आपको बदन दर्द की शिकायत है तब सरसों तेल में नमक मिलाकर गुनगुना गर्म करके इस से मालिश करें इसके बाद में दर्द से आराम मिलेगा
जी मिचलाना या उल्टी
यदि आपको जी मिचलाना या उल्टी की समस्या होती है तब आप 5 लोग एक चम्मच चीनी में पीसकर डाल दें और चुटकी चुटकी भर जी पर रखकर चाटते रहे तो आपके जीव चला दे और उल्टी की समस्या में बहुत राहत मिलेगी
यह कुछ साधारण घरेलू नुस्खे हैं नुस्खे जो की जरूरत पर बहुत ही ज्यादा कारगर सिद्ध होते हैं तो जब भी आवश्यकता पड़े इनका उपयोग अवश्य करें और भारतीय परंपरा का लाभ उठाएं, धन्यवाद...

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें