पुराने से पुराने घावों का पक्का इलाज है गेंदा
पुराने से पुराने घावों का पक्का इलाज है गेंदा शुगर के मरीज को यदि चोट लग जाती है तो एक बड़ी समस्या होती है क्योंकि डायबिटीज में चोट जल्दी ठीक नहीं हो पाती है इसके लिए कितनी ही कोशिश क्यों न करें सफलता नहीं मिलती है कई बार तो ऐसा होता है की वह चोट उस अंग को ही सड़ा देती है ,इसमें उस हिस्से को काटना पड़ता है यह अक्सर डायबिटीज के मरीज के साथ हो जाता है इसके अलावा ऐसा ही एक रोग और है जिसको अस्थिमज्जा का प्रदाह बोलते हैं इस रोग में भी नई कोशिकाएं विकसित नहीं हो पाती है और पुरानी कोशिकाएं भी मरने लगती है कोशिकाएं पुनर्जीवित नही होती है ना तो मास में और ना ही हड्डी में, तो आज हम आपको इसी के लिए एक चमत्कारी औषधि बतायंगे ,यदि आप या आपके परिवार में किसी को यह समस्या हो जाए तो तत्काल आप इस घरेलू औषधि का प्रयोग करें ,यकीन मानिए बड़े से बड़ा ,पुराने से पुराना घाव इस घरेलू औषधि के उपयोग से पूरी तरीके से जड़ से खत्म हो जाएगा, इस औषधि को के लिए आपको चाहिए होगा गेंदे का फूल और हल्दी का पाउडर, गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को तोड़कर उस में हल्दी का पाउडर मि...