धरती पर सोरायसिस का एकमात्र पक्का घरेलू इलाज


                धरती पर सोरायसिस का एकमात्र पक्का घरेलू इलाज

                 

आज के वीडियो में अब बात करेंगे सोरायसिस की यानि छालरोग यह एक प्रकार का चर्म रोग है जो वंशानुगत और परिवारों के बीच पीढ़ी दर पीढ़ी चलता रहता है बहुत ही मंद स्थिति का होता यह एक दीर्घकालिक रोग है यानि कि इसके लक्षण वर्षों तक बने रहेंगे ,है इसके कारण त्वचा पर लाल लाल खुरदुरा धब्बे बन जाते हैं और यहाँ आपके पूरे जीवन में आते जाते रहेंगे आज हम आपको इस रोग के कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे है, जिनकी मदद से आप इस रोग को कंट्रोल करने के साथ ही पूरी तरीके से ठीक भी कर पाएंगे,


सोरियासिस के लिए करेला अत्यंत उपयोगी घरेलू इलाज है इसके लिए करेले का ताजा जूस
 निकालें इसमें एक नींबू का रस मिला लें और नियमित रूप से खाली पेट इसका सेवन करें इससे आपकी ना सिर्फ सोरायसिस इसके अलावा भी बहुत सी बीमारियां दूर हो जाएगी ,




गेंदे का फूल छालरोग के लिए एक चमत्कारी औषधि है इसके लिए थोड़े से पानी में ८-10 गेंदे के फूल को डालकर गाढ़ा होने तक पकाये , इसके बाद इसे ठंडा करके स्केल सिर पर लगाएं ,नियमित रूप से इसका इस्तेमाल यदि आप करते हैं तो आपके सोरायसिस की समस्या खत्म हो जाएगी ,

 एलोवेरा जेल और लहसुन को पीस कर पेस्ट बना लें और इसको त्वचा पर लगाएं लगभग 2 से 3 मिनट बाद पानी से से साफ़ करे ,नियमित रूप से इनफेक्टेड एरिया पर लगाने से जल्दी ही आपकी सोरायसिस दूर हो जाएगी,

 इसके अलावा हल्दी और भांग बराबर मात्रा में मिलाकर यदि आप रात को सोते समय लगा कर सो जाते हैं सुबह होने तक आप के संक्रमण में जबरदस्त फायदा आपको मिलेगा ,यह एक रामबाण उपाय है ,
                         सोरायसिस के लिए कुछ असरदार घरेलू तरीके
इसके सिवा एक बेहद कारगर या कहना चाहिए रामबाण औषधि है सोरायसिस( अपरस) के लिए वह है अलसी का तेल , यकीन मानिए सोरायसिस के लिए धरती पर इससे अच्छी औषधि अभी तक नही है , अलसी का तेल दिन में कम से कम 3 बार इनफेक्टेड एरिया पर लगाए साथ ही दिन में 3वार अलसी का तेल 1 टेबल स्पून पिए.dhanyavaad

टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
  2. Mere papa ko he ye 2019 se huva thik nhi ho raha he

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें