पुराने से पुराने घावों का पक्का इलाज है गेंदा
पुराने से पुराने घावों का पक्का इलाज है गेंदा
शुगर के मरीज को यदि चोट लग जाती है तो एक बड़ी समस्या होती है क्योंकि डायबिटीज में चोट जल्दी ठीक नहीं हो पाती है इसके लिए कितनी ही कोशिश क्यों न करें सफलता नहीं मिलती है कई बार तो ऐसा होता है की वह चोट उस अंग को ही सड़ा देती है ,इसमें उस हिस्से को काटना पड़ता है यह अक्सर डायबिटीज के मरीज के साथ हो जाता है इसके अलावा ऐसा ही एक रोग और है जिसको अस्थिमज्जा का प्रदाह बोलते हैं इस रोग में भी नई कोशिकाएं विकसित नहीं हो पाती है और पुरानी कोशिकाएं भी मरने लगती है कोशिकाएं पुनर्जीवित नही होती है ना तो मास में और ना ही हड्डी में, तो आज हम आपको इसी के लिए एक चमत्कारी औषधि बतायंगे ,यदि आप या आपके परिवार में किसी को यह समस्या हो जाए तो तत्काल आप इस घरेलू औषधि का प्रयोग करें ,यकीन मानिए बड़े से बड़ा ,पुराने से पुराना घाव इस घरेलू औषधि के उपयोग से पूरी तरीके से जड़ से खत्म हो जाएगा,इस औषधि को के लिए आपको चाहिए होगा गेंदे का फूल और हल्दी का पाउडर, गेंदे के फूल की पंखुड़ियों को तोड़कर उस में हल्दी का पाउडर मिला दे ,दोनों को मिलाकर अच्छे से मिक्स कर ले अब इसमें थोड़ा सा गोमूत्र डालकर पेस्ट बना ले ,इस पेस्ट को जहां पर चोट है ,,उस पर लगाएं दिन में कम से कम 2 बार इसका उपयोग जरूर करें ,
डायबिटिक पेशेंट के घावों का पक्का इलाज है गेंदा
इस औषधि के साथ में कुछ बातें ध्यान में रखिए ,
जैसे औषधि का प्रयोग हमेशा ताजा बनाकर ही करें,
इसमें घाव को धोने के लिए गोमूत्र का ही उपयोग करें,
दिन में दो बार कम से कम प्रयोग करना है ,
लगाने के बाद में रुई और पट्टी वगैरा उस पर लगा कर उसको पैक कर दें तो ज्यादा अच्छा असर होगा ,
सेकंड टाइम जब आप लगाएं तब पुरानी वाली पट्टी को फेंक दें और घाव को गोमूत्र से अच्छे से धो लीजिए, धोने के बाद में फिर से ताजा बना हुआ पेस्ट फिर से लगा कर पट्टी कर दे ,
इस तरीके से इस पेस्ट का यदि आप उपयोग करते हैं तो यकीन मानिए आप सोच भी नहीं सकते यह इतना चमत्कारी घरेलू नुस्खा है इस औषधि के प्रयोग से जो जख्म किसी भी दवा से ठीक नही हो रहा हो ,चाहे वह शुगर के मरीज का हो ,या सोरायसिस का हो ,जिसमे खून, पस निकलता हो ,या फिर किसी एक्सीडेंट की वजह से कोई घाव हो गया हो ,या फिर किसी और वजह से जैसे एग्जिमा ,जलने से इन सभी में यह औषधि रामबाण है इसका प्रयोग करते ही एक्सीडेंट के केस में खून का निकलना तत्काल बंद हो जाता है ,तो जरूर इसका उपयोग करें, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस वीडियो के बारे में बताएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस औषधि से फायदा उठा पाए, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें