संदेश

जून 24, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोलेस्ट्रोल कम करने का पक्का घरेलू नुस्खा

चित्र
कोलेस्ट्रोल कम करने के लिए आसान घरेलू इलाज है एलोवीरा जूस, आमला जूस, और वेजिटेबल जूस ,जो इन तीनों को समान मात्रा में मिक्स करके सुबह खाली पेट रोज लीजिए, यदि कैलेस्ट्रोल की प्रॉब्लम थोड़ी ज्यादा है तो दिन में 2 बार तक इसका प्रयोग नियमित रूप से यदि आप करते हैं तो कॉलेस्ट्रॉल तो कम जरूर होगा , साथ ही आपके हृदय को भी शक्ति मिलेगी साथ ही लीवर आपका लिवर डिटॉक्स  हो जाएगा, लीवर को डिटॉक्स करना बहुत जरूरी है बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम में क्योंकि लीवर ही कोलेस्ट्रॉल बनाता है, यह जूस लीवर को डिटॉक्स करता है, और कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की मात्रा को कम करता है,  इसके अलावा आप एक आयुर्वेदिक उपचार भी कर सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए होगा अर्जुन की छाल और दालचीनी इन दोनों को मिलाकर इसका काढ़ा  बनाकर सुबह खाली पेट नियमित सेवन करें, इसके उपयोग से निश्चित तौर पर आपका कोलेस्ट्रोल  कितना ही बड़ा हुआ हो  वह कम हो जाएगा ,रेगुलर लेने पर आगे कभी नहीं बढ़ेगा।  यह दोनों ही तरीके बहुत ही कारगर और असरदार है, जो भी आप आसानी से कर सके दोनों में से एक का चुनाव कर सकते हैं, या दोन...

माँ का दूध बढ़ाने का पक्का इलाज है लहसुन

चित्र
आज हम बात करेंगे मां का दूध कैसे बढ़ाएं घरेलू नुस्खों के माध्यम से, जो महिलाएं जिनका दूध बहुत कम आता है बच्चे का पेट नहीं भर पाता है उनके लिए यह नुस्खा आज हम बताएंगे , बहुत से कारण होते हैं जिनकी वजह से माताओं को दूध नहीं बन पाता हम  उन कारणों की बात नहीं कर रहे हैं हम उपाय की बात कर रहे है  जिनका उपयोग करके माताओं का दूध बढ़ा सकते हैं ,और काफी मात्रा में इसको घरेलू नुस्खों से ही आप बढ़ा सकते हैं ,तो इसके लिए सबसे पहले मैं बात करूंगा एक बहुत ही आसान नुस्खा लहसुन को यदि आप सब्जी के साथ रोज खाते हैं तो दूध की वृद्धि बहोत तेजी से होने लगती है , यदि आप पहले से ही लहसुन खाते है तो आपको थोड़ी सी मात्रा बढ़ानी होगी अभी तक आप जितना खाते आए हैं उससे थोड़ा सा ज्यादा खाएं लगभग 4 से 5 कली  एक बार की सब्जी में मिलाकर खाएं, तो निश्चित ही आपका दूध की मात्रा में वृद्धि करेगा लहसुन  इसके लिए बहुत ही कारगर उपाय है,  इसके सिवा आप एक और घरेलू नुस्खे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं खाने के बाद में रोज नियम से यदि सौंफ और मिश्री को आप खाते हैं तो दूध में वृद्धि होती है, ...

दस्त बंद करें बस एक खुराक में

चित्र
बारिश का मौसम इसमें दस्त होना, पेट खराब होना, यह बहुत आम समस्या है ,बच्चों में तो विशेषकर मानसून के मौसम में दस्त की समस्या काफी ज्यादा होती है, तो आज हम आपके लिए एक नुस्खा, घरेलू नुस्खा आपके जो घर में उपलब्ध है ,उन्हीं चीजों का एक ऐसा नुस्खा बताइए जो एक बार लेने से, केवल एक बार के प्रयोग से ही आपको दस्त में सो प्रतिशत आराम देगा,  तो इसके लिए हमें चाहिए होगा जीरा जो हम घर में इस्तेमाल करते हैं वही जीरा, हमें जीरा लेना होगा इसको आधा चम्मच  खूब चबाकर आपको खाना है ,उसके बाद में ऊपर से गर्म पानी पी लीजिए  लगभग एक गिलास , पहली ही खुराक में दस्त  बंद हो जाएंगे , इसके बाद में आप एक और नुस्खा उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको चाहिए होगा दूध और दूध आपको आधा कप लेना है, आपको दूध लेकिन कच्चा लेना है, आपको कच्चा दूध लेकर इसमें लगभग आधा नींबू डालकर उसे आप तुरंत पी जाए, आपको पीना है दूध के फटने के पहले बहुत आसानी से आपके दस्त पहली ही खुराक में तुरंत बंद हो जाएगी और दूध का नुस्खा आप बच्चों के साथ भी उपयोग कर सकते हैं और बड़ों को भी दे सकते हैं दोनों में वह फायदा करेग...

शर्त लगा लीजिये ,दांत मरते दम तक साथ नहीं छोड़ेंगे आपका

चित्र
         शर्त लगा लीजिये  आपके दांत मरते दम तक साथ नहीं छोड़ेंगे आपका मानसून के मौसम में दांतों में दर्द सूजन पायरिया इन्फेक्शन खून का आना इस टाइप की बहुत सारी समस्याएं होने लगती है, विशेषकर मानसून में यह दांतों की तकलीफ ज्यादा होती है ,तो इसके लिए आज हम आपको एक बहुत अद्भुत नुस्खा बताएंगे, जिसका उपयोग करके आप मानसून के मौसम में अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे, साथ ही  इस नुस्खे का प्रयोग अपने बच्चों और पूरे परिवार पर आप कर सकते हैं ,नियमित कर सकते हैं इसके नियमित उपयोग से आपके दांत या अन्य कोई भी समस्याएं आती है, वह पूरी तरीके से सुरक्षित रहेंगे दांतो की कोई बीमारी यदि आपको पहले से है तो उसमें भी आराम रहेगा ,और वह भी इस मौसम में आपको तकलीफ नहीं देगी ,तो जानते हैं किस तरीके से हम इस नुस्खे का उपयोग करें,  सबसे पहले मसूड़ों की सूजन, दर्द ,पायरिया, दांतो में दर्द, होने पर इन सभी में 20 बूँद  लहसुन के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर चाटने से इन सभी तकलीफों में तुरंत आराम मिलता है ,तत्काल मदद के लिए इस नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आप स्थाई तौ...

पैरों की फंगस को मिटाये, पक्का घरेलू उपाय

चित्र
                          👇👇 Watch video-देखिये वीडियो👇👇                                        पैरों की फंगस को मिटाये, पक्का घरेलू उपाय बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन होता है, गंदे पानी से या रोड के पानी, से हमारे नाखूनों में ,नाखूनों के बीच में ,पांव में ,कई जगह फंगल इंफेक्शन हो जाता है, बारिश के मौसम में, बरसात में यह समस्या बहुत सामान्य और अधिकतर जगह, अधिकतर लोगों को हो जाती है, तो आज हम आपको बताएंगे फंगल इंफेक्शन को मिटाने का घरेलू सरल उपाय,  इसके लिए सबसे पहले हमें चाहिए होगा हल्दी सभी घरों में यूज होता है हल्दी एक चम्मच  में 3 चम्मच पानी के मिला लें, इसके बाद में रुई की सहायता से प्रभावित जगह पर दिन में दो तीन बार इसको लगाएं, कुछ ही समय में आपका इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा,  इसके बाद हम प्रयोग कर सकते हैं नमक  नमक का पानी बनाकर उ...

पुरानी से पुरानी चोट के निशान को आसानी से हटाइये , सस्ते घरेलू नुस्खों के द्वारा

चित्र
पुरानी से पुरानी चोट के निशान को आसानी से हटाइये, सस्ते घरेलू नुस्खों के द्वारा  . . यदि आप चोट के निशान, प्रेगनेंसी के बाद के निशान या किसी अन्य कारण से आपकी बॉडी पर कोई निशान आ जाते हैं ,और वह स्थाई हो जाते हैं तब आप इन नुस्खों का प्रयोग करके अपनी बॉडी से निशान को आसानी से मिटा सकते है  ,  तो सबसे पहले एक साधारण नुस्खा नींबू और शहद दोनों को आप एक एक चम्मच ले सकते हैं ,और लेकर उनका पेस्ट बना लें, उसके बाद में उस पेस्ट को सुबह या दोपहर में एक बार लगाए लगभग 20 मिनट बाद उसको पानी से धो लें,  इसी तरीके से दूसरा जो नुस्खा  है ,इसमें आपको   चाहिए होगा गुलाब जल 1 चम्मच, दूध १ चम्मच और २चम्मच चंदन का पाउडर इन तीनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें,  इन तीनों के पेस्ट को लगभग 1 घंटे तक या जब तक ये सूख नही  जाता है, तब तक लगाकर रखिये उसके बाद में हम उसको धो सकते हैं, बस ऐसा कुछ समय लगातर कीजिये  चोट के निशान  पूरी तरीके से खत्म हो जाएंगे।

शर्त लगा लो जीवन में कभी कमजोरी नहीं आएगी

चित्र
शर्त लगा लो जीवन में कभी कमजोरी नहीं आएगी