पुरानी से पुरानी चोट के निशान को आसानी से हटाइये , सस्ते घरेलू नुस्खों के द्वारा
पुरानी से पुरानी चोट के निशान को आसानी से हटाइये, सस्ते घरेलू नुस्खों के द्वारा
.
.
यदि आप चोट के निशान, प्रेगनेंसी के बाद के निशान या किसी अन्य कारण से आपकी बॉडी पर कोई निशान आ जाते हैं ,और वह स्थाई हो जाते हैं तब आप इन नुस्खों का प्रयोग करके अपनी बॉडी से निशान को आसानी से मिटा सकते है
,
तो सबसे पहले एक साधारण नुस्खा नींबू और शहद दोनों को आप एक एक चम्मच ले सकते हैं ,और लेकर उनका पेस्ट बना लें, उसके बाद में उस पेस्ट को सुबह या दोपहर में एक बार लगाए लगभग 20 मिनट बाद उसको पानी से धो लें,
इसी तरीके से दूसरा जो नुस्खा है ,इसमें आपको
चाहिए होगा गुलाब जल 1 चम्मच, दूध १ चम्मच और २चम्मच चंदन का पाउडर इन तीनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें, इन तीनों के पेस्ट को लगभग 1 घंटे तक या जब तक ये सूख नही जाता है, तब तक लगाकर रखिये उसके बाद में हम उसको धो सकते हैं, बस ऐसा कुछ समय लगातर कीजिये चोट के निशान पूरी तरीके से खत्म हो जाएंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें