शर्त लगा लीजिये ,दांत मरते दम तक साथ नहीं छोड़ेंगे आपका


         शर्त लगा लीजिये  आपके दांत मरते दम तक साथ नहीं छोड़ेंगे आपका


मानसून के मौसम में दांतों में दर्द सूजन पायरिया इन्फेक्शन खून का आना इस टाइप की बहुत सारी समस्याएं होने लगती है, विशेषकर मानसून में यह दांतों की तकलीफ ज्यादा होती है ,तो इसके लिए आज हम आपको एक बहुत अद्भुत नुस्खा बताएंगे, जिसका उपयोग करके आप मानसून के मौसम में अपने आप को स्वस्थ रख पाएंगे, साथ ही  इस नुस्खे का प्रयोग अपने बच्चों और पूरे परिवार पर आप कर सकते हैं ,नियमित कर सकते हैं इसके नियमित उपयोग से आपके दांत या अन्य कोई भी समस्याएं आती है, वह पूरी तरीके से सुरक्षित रहेंगे दांतो की कोई बीमारी यदि आपको पहले से है तो उसमें भी आराम रहेगा ,और वह भी इस मौसम में आपको तकलीफ नहीं देगी ,तो जानते हैं किस तरीके से हम इस नुस्खे का उपयोग करें,

 सबसे पहले मसूड़ों की सूजन, दर्द ,पायरिया, दांतो में दर्द, होने पर इन सभी में 20 बूँद  लहसुन के रस में एक चम्मच शहद मिलाकर चाटने से इन सभी तकलीफों में तुरंत आराम मिलता है ,तत्काल मदद के लिए इस नुस्खे का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आप स्थाई तौर पर दांतों की समस्याओं से सुरक्षित रहना चाहते हैं, तब इस नुस्खे का नियमित प्रयोग करें,

सबसे पहले 60 ग्राम सरसों के तेल लहसुन पीसकर डालें ,इसे गर्म कर ले ,जब लहसुन जल जाए तो उसे ठंडा होने पर छान  लीजिए, इस तेल में जली हुई अजवायन लगभग 30 ग्राम और 15 ग्राम पिसा हुआ सेंधा नमक मिलाएं, इस मिश्रण से दांतों को रोज सोने के पहले रात में साफ कीजिए, आपके दांत जीवन भर बगैर किसी तकलीफ के रहेंगे ,बहुत ही कारगर और पुराने अनुभूत नुस्खे हैं ,यदि आपको दांतो से संबंधित कोई भी समस्या है ,तब जरूर इन नुस्खे का प्रयोग करें ,और इस नुस्खे को बड़े बूढ़े बुजुर्ग बच्चे सभी उपयोग कर सकते हैं धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें