लकवा का पक्का घरेलू इलाज है अदरक//Ginger is the perfect home remedy for paralysis
लकवा का पक्का घरेलू इलाज है अदरक #Ginger is the perfect home remedy for paralysis आज के वीडियो में आपको बताएंगे लकवा के रोग का अत्यंत कारगर घरेलू नुस्खा जिसकी वजह से आप इस रोग से निजात पा सकेंगे, लकवा के रोगी का गर्दन टेढ़े हो जाते हैं, आवाज नहीं निकल पाती ,एक पूरा का पूरा हिस्सा फड़कने रहता है, लार गिरती रहती है, अत्यंत ही दुखदाई रोग है लकवा, इसकी शुरुआत में ही यदि तुरंत उपाय करने आरंभ कर दिए जाए तो बहुत आसानी से, बहुत जल्दी इस रोग को काबू किया जा सकता है, लेकिन एक बार यदि यह रोग शरीर के अंदर घर कर ले, जड़ जमा ले, तो काबू करना अत्यंत कठिन है, लेकिन कठिन से कठिन स्थिति के लिए भी आयुर्वेद में औषधीय है पूरा समाधान है तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सबसे तेज घरेलू नुस्खे , लहसुन लकवा के लिए अत्यंत रामबाण उपाय है लहसुन की दो चार कली पीस लीजिए उसे 2 टेबल स्पून शहद में मिलाकर सुबह-शाम खाइए ,इसके सेवन से लकवा में बेहद फायदा मिलता है इसके अलावा थोड़ा ज्यादा मात्रा में लहसु...