दादी माँ के सबसे ज्यादा कामयाब घरेलू नुस्खे /Grandma's most successful home remedies

     
           



                    दादी माँ के सबसे ज्यादा कामयाब घरेलू नुस्खे 


आज के वीडियो में बात करेंगे दादी मां के चमत्कारी घरेलू नुस्खों के बारे में और आपको बतायंगे ,बेहद कमाल के घरेलू नुस्खे जिस का उपयोग हमारी दादी -नानी वर्षों से करती आ रही है ,अक्सर घर के बुजुर्गों के पास हर समस्या का समाधान मिल जाता है जो कि पक्का होता है, रामबाण होता है, ऐसी ही कुछ स्वास्थ्य समस्याएं जिनको हल करने के लिए यह घरेलू उपाय  बेहद कारगर साबित होगे ,आपके लिए बेहद फायदेमंद और हमेशा याद रखने योग्य घरेलू नुस्खे है जरूर इनको उपयोग करे और फायदा उठाएं,सबसे पहले कान का दर्द अक्सर बदलते मौसम में सर्दी के मौसम में एकदम से यह समस्या उठ खड़ी होती है यदि बच्चों में यह परेशानी होती है तो बड़ा तकलीफ दे हो जाता है इस समस्या को समाधान करना है इसके लिए दादी का एक बड़ा ही रामबाण उपाय है जिसको आप जरूर उपयोग करके देखें चुटकियों में कान का दर्द बंद हो जाएगा,

कान का दर्द  इसके लिए आपको सफेद प्याज को पीसकर के उसका रस निकाल लेना है और रस को कपड़े से छान लेना है फिर उसे हल्का सा गर्म करके तीन ड्राप कान  में डालना है इतना करते ही दर्द खत्म हो जाएगा,

दांत का दर्द इसके लिए थोड़ी सी हल्दी और सेंधा नमक बारीक पीसकर उसे सरसों के तेल में मिलाकर सुबह-शाम मंजन करने से पुराने से पुराना दांतों का दर्द पूरी तरीके से बंद हो जाता है और दातों को स्वास्थ्य लाभ भी प्राप्त होता है दांत मजबूत होते हैं दांत दीर्घायु हो जाते हैं इस मंजन  के प्रयोग से,

छोटे बच्चों का उल्टी और दस्त के लिए पक्का हुआ अनार  लेकर उसका रस निकालने और हल्का गर्म करके सुबह दोपहर शाम को एक एक टेबलस्पून पिलाने से शिशु का उल्टी दस्त पहले ही दिन  बंद हो जाता है,

,

Grandma's most successful home remedies.........


फोड़े फुंसी के लिए नीम की पत्तियों को पीसकर गाय के घी में  हल्का सा गर्म कर ले और फोड़े फुंसियों पर कपड़े के सहारे बांध दीजिए और सुबह शाम ऐसा कीजिए बड़े से बड़ा ,पुराना और असाध्य फोड़े फुंसी भी भी इसके प्रयोग से पूरी तरीके से ठीक हो जाते हैं,

दिमाग की कमजोरी इसके लिए मेहंदी के बीज को पीसकर शहद के साथ मिलाकर दिन में  दो तीन बार सेवन करने से दिमाग की बड़ी से बड़ी कमजोरी , सिर दर्द,याददास्त कम होना , पूरी तरीके से ठीक हो जाते हैं,

शारीरिक कमजोरी ,शारीरिक दुर्बलता के लिए तुलसी के बीजों को पीस लीजिए, पिसे हुए बीजों को कत्था  लगे पान के साथ सुबह-शाम चबा चबा कर खाइए ,इसके प्रयोग से खून और बल बहुत तेजी से बढ़ता है जटिल से जटिल शारीरिक दुर्बलता जड़ से खत्म हो जाती है,

आंखों का रोग आंखों के किसी भी प्रकार के रोग में तुलसी के पत्ते का रस शहद में मिलाकर रात को सोते समय आंखों में लगाने से बेहद फायदा होता है,

टॉन्सिल होने पर गर्म पानी में थोड़ी सी फिटकरी थोड़ा सा नमक  डालकर दिन में तीन  बार गरारे कीजिए ,पहले ही दिन से टॉन्सिल में आराम आ जाएगा और दर्द तुरंत ही बंद हो जाएगा,

अक्सर छोटे बच्चों के जुए हो जाते हैं नीबू का रस एक गिलास पानी में एक नींबू का रस मिक्स कर ले और इससे अपने सर को धो लीजिए, जुए पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी,

दाद की समस्या होने पर नींबू के रस को लगातार 10 से १५ दिन तक लगाने से दाद पूरी तरीके से खत्म हो जाती है,

मुंह के छाले होने पर पका हुआ केला और शहद मिलाकर खाने से तुरंत आराम मिलता है,


खांसी की समस्या होने पर अजवायन आधी कच्ची और आधी भुनी हुई दोनों बराबर मात्रा में लेकर और उसको खा जाएं, ध्यान रखें पानी नहीं पीना है पहली खुराक में खांसी से आपको आराम मिल जाएगा ,धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें