वायरल फीवर का पक्का देशी इलाज है लहसुन





               वायरल फीवर का पक्का देशी इलाज है लहसुन

आज की वीडियो में बात करेंगे वायरल फीवर की, अक्सर तापमान में कमी या बढ़ोतरी से प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है जिस कारण वायरस शरीर को बहुत जल्दी पकड़ लेता है वायरल फीवर बदलते मौसम का ही नतीजा होता है वायरल फीवर के इलाज के कुछ आसान और घरेलू नुस्खे आज के वीडियो में आपको बताइए, जिसकी मदद से आप बच्चों का भी वायरल फीवर घर पर ही घरेलू इलाज से ठीक कर सकते हैं इस फीवर में सबसे पहले गला खराब होता है उसके बाद बदन दर्द, थकान ,खांसी और बाद में तेज बुखार होने लगता है, आपको यह सारे इलाज जो की देसी है इन को जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए ,जैसे यदि गला खराब होता है उसी समय आप देसी इलाज शुरू कर देंगे तो वायरल फीवर बहुत जल्दी आपके काबू में आ जाएगा ,कह सकते हैं दो तीन खुराक में ही वायरल फीवर पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा ,तो आइए जानते हैं आज के कुछ जबरदस्त घरेलू नुस्खे वायरल फीवर के लिए.....


लौंग का पाउडर और ८ से 10 तुलसी के पत्ते को आधा लीटर पानी में डालकर उबाल दीजिए, उबालने के बाद में छान कर दो 2 घंटे के अंतराल से इसको पीजिए ,बहुत जल्दी वायरल फीवर से फायदा हो जाएगा ,
इसके साथ में आप राइस स्टार्च का पानी भी पी सकते हैं जो कि शरीर के विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है और इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और वायरल फीवर बहुत जल्दी दम तोड़ देता है इसके अलावा धनिया की चाय बना कर दीजिए ,रात को थोड़े से मेथी के दाने भिगोकर रख दीजिए सुबह से छानकर पी लीजिए, इस सभी से बहुत जल्दी वायरल फीवर में आराम मिलता है ,
इसके अलावा आपको हाफ टेबल स्पून काली मिर्च एक चौथाई चम्मच हल्दी और चुटकी भर जरा सी सौंठ  को एक गिलास पानी में डालकर उबालें ,पानी जब आपका आधा रह जाए तब उसको दिन में दो से तीन बार पीजिये , वायरल फीवर में तुरंत आराम मिलता है,
 लहसुन वायरल फीवर के घरेलू उपचार में बहुत ज्यादा कारगर दवा है इसके लिए आप को लहसुन की चार से पांच कलियां देसी घी में तल लेना है और उनको ठंडा होने पर खा लीजिए ,आप के बुखार में तुरंत आराम आ जाएगा ,धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें