मुंह के छाले और दस्त का पक्का इलाज है इंद्रजौ
मुंह के छाले और दस्त का पक्का इलाज है इंद्रजौ
आज के वीडियो में बात करेंगे मुंह के छाले और दस्त की और आपको बताएंगे इन दोनों समस्याओं का सबसे तेज घरेलू इलाज ,जिस के उपयोग से आप तुरंत इन समस्याओं से निजात पा सकेंगे ,इंद्र जो एक प्रकार का जंगली पौधा होता है इसके फूलों की सब्जी बनाई जाती है इसमें फलिया भी लगती है फलियों के अंदर से बीज निकलता है उसी को इंद्र जो कहते हैं,इंद्रजौ ही आज की हमारी औषधि है जोकि दस्त और छाले के अलावा भी बहुत सारे विकारों में ,बीमारियों में बेहद रामबाण है ,आज हम इसी का उपयोग आपको बताएंगे ,आइए शुरू करें,
मुंह के छाले यदि आपको हो जाए उस स्थिति में इंद्रजो और काला जीरा को समान मात्रा में मिलाकर पाउडर बना लें ,इस पाउडर को दिन में दो बार छालों पर लगाने से ही पुराने से पुराने छाले तुरंत ठीक हो जाते हैं ,
इसके अलावा यदि आप को दस्त हो रहे हो तो इंद्रजो को पीसकर पाउडर बना लें ,इस पाउडर को 3 ग्राम की मात्रा में ठंडे पानी के साथ दिन में दो ,तीन बार पिला दे ,दस्त पहले ही दिन पूरी तरीके से खत्म हो जाते हैं ,इंद्रजो को पेट के कीड़े निकालने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं इंद्रजौ के पाउडर को 1 ग्राम की मात्रा में सुबह और शाम पानी से पीने से पेट के कीड़े बाहर निकल जाते हैं,
पथरी के लिए भी इंद्रजो और नौसादर का पाउडर चावल के मांड में मिलाकर पीजिए इसके 5 दिन के उपयोग से पथरी कल कर निकल जाती है
पाचन की समस्या के लिए इंद्रजौ के पाउडर को 2 ग्राम सुबह खाइए ,पेट का दर्द ,अपच ठीक होकर पाचन क्रिया शक्तिशाली हो जाती है ,
कुष्ठ इंद्रजो को पीसकर गाय के पेशाब में मिलाकर लेप करने से कुष्ठ जाता है पीलिया के इलाज में इंद्र जो रामबाण है इसके लिए इंद्रजो के बीजों का रस निकाल थोड़ा थोड़ा करके 3 दिनों तक खाए पीलिया पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा,
बवासीर के लिए कड़वे इंद्रजौ को पानी के साथ पीसकर छोटी-छोटी गोलियां बना लीजिए रात को सोने से पहले दो गोली ठंडे पानी के साथ खाने से बवासीर पूरी तरीके से ठीक हो जाती है इंद्र जौ के पानी के सेवन से पेट की ऐंठन तुरंत खत्म हो जाती है ,इसके अलावा भी इंद्रजौ को सैकड़ों बीमारियों में उपयोग किया जाता है, धन्यवाद.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें