तुतलाहट और सांस की समस्याओं का पक्का इलाज है ये नुस्खे
. . आज के वीडियो में हम बात करेंगे सांस की समस्याओं के बारे में साथ ही तुतलाहट की समस्या के बारे में, साथ ही आप को बतायंगे बेहद रामबाण नुस्खा जिसका उपयोग हमारी दादी दादी वर्षों से करती आ रही है और जो पूरी तरीके से सफल उपाय है यदि आपकी नाक में कुछ फस जाए तो तंबाकू को पीसकर सूघना चाहिए इससे छींक आती है और नाक पर फंसी हुई वस्तु निकल जाती है यदि आपको लगातार हिचकी आ रही हो उस स्थिति में पुदीने के पत्ते चबाने के लिए दीजिए या निम्बू चूसने के लिए बोलिए , इस उपाय को करने से तत्काल हिचकियां रुक जाती है हिचकी के लिए 3 ग्राम कलौंजी का चूर्ण, १ ग्राम मक्खन में मिलाकर चाटने से हिचकी आना बंद हो जाती है हिचकी के लिए राई को एक गिलास पानी में उबाल लें और हल्का गर्म पिए है हिचकी रुक जाएगी बच्चों की सांस चलने पर या पसलियों में दर्द होने पर सरसों का तेल हल्का गर्म करके पान के पत्तों पर लगा कर दर्द वाली जगह पर बांधने से आराम मिलता है यदि कभी गलती से मछली का कांटा गले में अटक जाए उस स्थिति में केला खाना चाहिए केला कांटे को निकालने में मदद करता है स...