हेपेटाइटिस का बेहद आसान घरेलू इलाज, वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे

.
.
 हेपेटाइटिस -- यह बीमारी बरसात में अधिकतर फैलती है बारिश के मौसम में हेपेटाइटिस का खतरा बहुत ज्यादा होता है यह एक संक्रमण से होने वाली बीमारी है इस बीमारी में लीवर संक्रमित हो जाता है लीवर में सूजन और दर्द इस के शुरुआती लक्षण है दुनिया भर में हर साल 14- 15 लाख लोग इस बीमारी की वजह से मर जाते हैं हम आपको इसके कुछ घरेलू उपचार बताइए जिससे आप इस बीमारी से बच सकते हैं इस बीमारी में अल्कोहल का सेवन बहुत खतरनाक होता है इसके अलावा यदि आप बॉडी को डिटॉक्स नहीं करते हैं तब भी यह समस्या आपको हो सकती है यदि आपके शरीर के शो में सूजन
रहती है तब आपको हेपेटाइटिस होने की संभावना है इसके बहुत से कारण है लक्षण है मैं आपको कुछ लक्षण बताता हूं जिनकी मदद से आप आसानी से इस बीमारी को पहचान पाएंगे इसमें रोगी को भूख कम लगती है वजन अचानक से कम होने लगता है पेट में दर्द और सूजन रहती है त्वचा में खुजली होने लगती है पीलिया की समस्या हो सकती है मूत्र का रंग गहरा हो जाता है थोड़ा सा काम करते ही बहुत ज्यादा थकान होने लगती है उल्टी की समस्या होती है मछली आती है त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ने लगता है यह सभी लक्षण है हेपेटाइटिस के हेपेटाइटिस का मुख्य कारण संक्रमण है दूषित पानी दूषित खाना यह इस बीमारी का बड़ा कारण है बारिश के मौसम में पानी दूषित हो जाता है इस वजह से इस बीमारी के फैलने की संभावना बारिश में बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तो आइए जानते हैं इससे बचने के घरेलू नुस्खे।

हेपेटाइटिस का रामबाण घरेलू इलाज है तुलसी यदि आप तुलसी के पत्तों को पीसकर लगभग 2 टेबल स्पून एक कप मूली के रस के साथ में हेपेटाइटिस के रोगी को नियमित रूप से सेवन करवाते हैं तो हेपेटाइटिस की बीमारी बहुत जल्द खत्म हो जाएगी इसके अलावा एक और रामबाण उपाय है धनिया ,  लगभग एक गड्डी धनिया और १०-15 तुलसी के पत्तों को 3 लीटर पानी में उबालकर मरीज को पिलाएं, दिन में दो तीन बार मरीज को इस पानी का सेवन करवाएं तो बहुत जल्दी हेपेटाइटिस की बीमारी से रोगी पूर्ण तरीके से मुक्त हो जाएगा, यह बेहद कारगर नुस्खे हैं हेपेटाइटिस के लिए यदि आप इस से पीड़ित हैं तो इस उसको का उपयोग करके इस बीमारी से मुक्त हो सकते हैं इसके साथ में अपने पानी और खाने का विशेष ध्यान रखें खाना हमेशा ताजा और हल्का खाएं पानी उबालकर या फिटकरी के द्वारा शुद्ध किया हुआ पानी ही उपयोग में लें यह कुछ साधारण कारगर उपाय है हेपेटाइटिस से बचे रहने  के इनका उपयोग कर के फायदा जरूर उठाये , धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें