जिगर का बढ़ना चुटकियों में ठीक करेंगे ये घरेलू नुस्खे
जिगर के बढ़ने पर छोटी पिप्पली को घिसकर शहद के साथ दिन में तीन बार लेने से अवश्य लाभ होता है.
खीरे के गोल टुकड़े काटकर उस पर पुदीने की पत्ती , नींबू का रस लगाएं और काला नमक डालकर खाने से जिगर के रोगों में आराम मिलता है.
मेहंदी के पत्तों को कुचल कर रात में भिगो दें सुबह पानी निथारकर कर उसे पिलाने से जिगर वृद्धि में लाभ होता है.
एक चम्मच खाने वाला सोडा एक कप ताजा गोमूत्र में डालकर पिने से जिगर में वृद्धि और जिगर की गर्मी शांत होती है यह प्रयोग दिन में एक बार किया जा सकता है.
राई को गोमूत्र में पीसकर पेट पर लेप करने से आराम मिलता है.
बथुआ की जड़ और कालीमिर्च बराबर लेकर बेर के बराबर गोलियां बनाकर एक गोली रोज शहद से खाने से जिगर के रोगों में फायदा होता है.
25 ग्राम मूली के रस में थोड़ा सा जवाखार डालकर पीने से जिगर का बढ़ना बंद हो जाता है.
अलसी के बीज और अरंड के बीज पीसकर लेप करें इससे जिगर आराम मिलता है.
नीम की छाल का काढ़ा बनाकर सेहद में मिलकर पीने से लाभ होता है.
गोमूत्र को गुनगुना करके उसमें कपड़ा भिगोकर जिगर के स्थान पर सेकने से बढ़े हुए जिगर में आराम मिलता है.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें