दर्द मिटाएं चुटकियों में ये घरेलू बाम
.
.
शरीर में होने वाला #दर्द एक बहुत ही सामान्य समस्या है अक्सर लोगों को काम के बोझ के कारण ,जुखाम, बुखार के कारण, ज्यादा मेहनत की वजह से, मांसपेशियों में खिंचाव के कारण, सामान्यता शरीर में कहीं पर भी कुछ हिस्सों में दर्द होने लगता है अपने दर्द से छुटकारा पाने के लिए लोग दर्द निवारक दवाइयों का सेवन करते हैं आज हम आपको 1 घरेलू #आयुर्वेदिक बाम के बारे में बताएंगे ,जिसको आप घर पर ही बना कर उपयोग कर सकते हैं और यह बेहद कारगर है दर्द के लिए, किसी भी प्रकार के दर्द के लिए आप इसका उपयोग करते हैं तो यह आपका दर्द चुटकियों में खत्म कर देगी, तो आइए जानते हैं किस तरीके से बनाएं,
.
कैसे बनाएं बाम ,.
सबसे पहले तीन चम्मच नारियल का तेल, तीन चम्मच शिया बटर, तीन चम्मच मोम ले लीजिए , अब इन तीनो को गर्म करके पिघला लीजिये , जब पिघला ले तब ठंडा करके इसमें २० बूँद लैवेंडर ऑयल की और 15 बूंदे पिपरमिंट का आयल मिला कर के फ्रीज़ में रख दे , जम जाने पर यह उपयोग के लिए ले , 5 मिनट में किसी भी प्रकार के दर्द में तुरंत आराम मिलेगा और दोस्तों इसका कोई साइड इफेक्ट तो आप जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते हैं, धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें