चश्मा उतारने का सबसे आसान घरेलू उपाय है धनिया
चश्मा उतारने का सबसे आसान घरेलू उपाय है धनिया आज की वीडियो में हम आपको बताएंगे चश्मा उतारने का सबसे आसान और तेज घरेलू उपाय , कंप्यूटर और मोबाइल पर ज्यादा समय काम करने की वजह से अधिकतर लोगों की आंखें कम उम्र में ही कमजोर हो जाती है अधिकतर लोगों को इसलिए ही चश्मा लगाना पड़ता है यदि आप कुछ साधारण घरेलू उपाय का प्रयोग करते रहे तो कभी भी आपको चश्मा नही चढ़ेगा और चढ़ गया है तो इसके प्रयोग से निश्चित तौर पर चश्मा उतर जाएगा तो आइए जानते हैं कुछ अद्भुत घरेलू उपाय,,,.... आंखों से चश्मा उतारने के लिए सबसे पहला उपाय है सरसों का तेल, सरसों का तेल यदि आप आंख की रोशनी के लिए उपयोग करते हैं तो बहुत जल्दी आपकी आंखों की रोशनी बढ़ जाती है और यह बेहद आसान भी है इसके लिए आपको रोज रात को सोने से पहले अपने तलवों में, पैरों के नीचे इसकी मालिश करना होगी , केवल इतना करने से ही कुछ समय में आप की आंखों की रोशनी तेज होने लगती है , यह आजमाया हुआ पक्का उपाय है, गाजर का जूस भी आंखों के लिए बेहद लाभदायक है इसके साथ हरी सब्जियों का सेवन भी ...