दांत के दर्द के लिए सबसे कामयाब घरेलु उपचार /// The most successful home remedies for toothache
दांत के दर्द के लिए सबसे कामयाब घरेलु उपचार
आज के वीडियो में हम बात करेंगे दांत के दर्द की और आपको बताएंगे दांत के दर्द को बंद करने के सबसे कामयाब घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप तुरंत दांत के दर्द को बंद कर पाएंगे आइए जानते हैं विस्तार से......
दांत के दर्द के लिए नमक और काली मिर्च पाउडर को समान मात्रा में लेकर थोड़ा सा पानी मिलाकर इसका पेस्ट बना लें, अब इससे दांतों में दर्द वाली जगह पर लगाए, कुछ ही समय में दांत का दर्द बंद हो जाएगा,
दांत के दर्द के लिए वनीला एसेंस बहुत प्रसिद्ध घरेलू उपचार है जब भी दांत में तेज दर्द हो तो वनीला एसेंस को को दांत के नीचे दवा ले सेकंड में आपका दर्द खत्म हो जाएगा,
दांत के दर्द के लिए लहसुन -इसके लिए लहसुन की दो कलियों को पीस लीजिए और इसमें चुटकी भर नमक और काली मिर्च पाउडर मिलाकर इस मिश्रण को दातों में लगाएं थोड़ी देर में ही दांत दर्द से आराम मिल जाएगा, यदि आप यह मिश्रण ना बना पाए तो लहसुन की कच्ची कली को मुंह में डालकर चबाये दांत दर्द में आराम मिल जाएगा,
इसके अलावा एक गिलास हल्के गर्म पानी में लोग का तेल लेकर उसकी कुछ बूंदे पानी में डालें और इस पानी से कुल्ला करें दर्द तुरंत भाग जाएगा,
दांत में होने वाले दर्द के लिए प्याज भी बहुत ज्यादा कारगर है यदि आपको दर्द हो तो प्याज को काटकर दर्द वाले दांत से चबाना शुरु कर दीजिए तुरंत आराम मिल जाएगा,
हींग का भी उपयोग बहुत लाभदायक है हींग को दर्द वाले दांत के नीचे दबा कर कुछ देर रखिए आराम हो जाएगा ,नींबू के रस में एक चुटकी हींग डालकर इसे थोड़ा सा गर्म कर ले अब इस मिश्रण को दर्द वाले स्थान में रखें सेकंड में दर्द खत्म हो जाएगा,
गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करने दांत दर्द ,मसूड़ों की सूजन ,इनफेक्शन सभी में तुरंत आराम मिलता है,से भी
अमरूद की ताजी पत्तियों को चबाने से भी तुरंत इन्फेक्शन दूर हो जाता है.
गेहूं की घास का जूस निकाले और उसे मुंह में थोड़ी देर रखें इससे भी तुरंत आराम होगा ,
इसके अलावा बर्फ के टुकड़े को भी इस्तेमाल कर सकते हैं तुरंत आराम के लिए,
सफेद फिटकरी एक ग्राम को आक के दूध में खरल कर के दर्द की जगह लगा दे दाँत दर्द का सबसे तेज घरेलू इलाज है ,धन्यवाद

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें