महिलाओं की कॉमन प्रॉब्लम सफेदपानी का पक्का घरेलू इलाज है केला
महिलाओं की कॉमन प्रॉब्लम सफेद पानी का पक्का घरेलू इलाज है केला
आज के वीडियो में बात करेंगे महिलाओं की एक बेहद आम समस्या सफेद पानी का आना और आपको बतायंगे इसके बेहद आसान घरेलू नुस्खे, जिसकी मदद से आप बहुत जल्दी इस समस्या से निजात पा सकेगी,
इसके लिए कपास की जड़ का टुकड़ा चावल के मांड के साथ में पीसकर एक कप रोज सुबह पीने से कफ के कारण होने वाले सफेद प्रदर रोग में तुरंत लाभ होता है,
मुलहटी और लोध दोनों का चूर्ण आधा चम्मच लेकर इसमें एक चम्मच मिश्री का पाउडर मिलाकर चावल के मांड से पिए यह तुरंत आपके रक्त प्रदर को बंद कर देगा ,
केले का पेड़ प्रदर रोग का एक पक्का इलाज है केले के पेड़ का एक पत्ता ले और उसको मोटा २ पीस लें, उसके बाद दूध में डालकर खीर बना ले 2-४ दिन लगातार यह खीर खाने से प्रदर रोग में निश्चित तौर पर फायदा हो जाता है,

इसके अलावा यदि महिलाएं सर्दियों के मौसम में खीर बनाकर रोजाना आती है तो उनको कभी भी कमजोरी या प्रदर रोग की सफेद पानी की समस्या नहीं आएगी साथ ही इसको खाने से कमर के दर्द से भी निजात मिलेगी ,इसके लिए उड़द की दाल को 20 ग्राम से आधा किलो तक रात को पानी में भिगोकर रख दीजिए, सुबह इस दाल को पीसकर देसी घी में गुलाबी होने तक सेक लीजिये ,इसके बाद भी आप इसको शक्कर डालकर ऐसा भी खा सकते हैं या इस पर यदि दूध डालकर इस को उबाल लेते हैं तो इसका फायदा भी ज्यादा हो जाता है और यह पचने में भी आसान हो जाती है, धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें