धातु रोग के लिए कमाल का है भिंडी पाउडर , जानें खाने का तरीका और परहेज
. . धातु रोग की बीमारी के लिए भिंडी पाउडर का उपयोग करना चाहते हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें ,भिंडी पाउडर को खरीदते समय भिंडी पाउडर बिना बीजों के बनाया हुआ होना चाहिए, केवल वही भिंडी पाउडर धातु रोग में उपयोगी है जिसके बीज पूरी तरीके से निकाल लिए जाए। यदि भिंडी बीजों के सहित पीसकर उसका पाउडर बनाते हैं तो वह धातु रोग में फायदेमंद नहीं साबित होगा। साथ ही एक बात और विशेष जरूरी होती है धातु रोग के इलाज के लिए जब भिंडी पाउडर का इस्तेमाल करते हैं तो वह पाउडर धूप में सुखाकर बनाया जाना चाहिए यदि आप भिंडी को मशीनों के द्वारा सुखा कर पाऊडर बनायंगे तो भिंडी की उपयोगिता पूरी तरीके से खत्म हो जाएगीऔर वह आपके धातु रोग को कभी ठीक नहीं कर पाएगी। यदि आप धातु रोग का इलाज भिंडी पाउडर के माध्यम से करना चाहते हो तो हमेशा इन दो बातों का याद रखें उसके बाद ही भिंडी पाउडर को खरीदे और सेवन करें। निश्चित ही आपके पुराने से पुराने रोग में आपको आराम होगा। , धातु रोग की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए बनाया गया #असलीभिंडीपाउडर हमारे यहां उपलब्ध है ,जो गारंटी के साथ आपका धातु का गिरना ठीक कर देगा , अमेज...