लकवा का पक्का घरेलू इलाज है अदरक//Ginger is the perfect home remedy for paralysis

                  लकवा का पक्का घरेलू इलाज है अदरक

          #Ginger is the perfect home remedy for paralysis



आज के वीडियो में आपको बताएंगे लकवा के रोग का अत्यंत कारगर घरेलू नुस्खा जिसकी वजह से आप इस रोग से निजात पा सकेंगे, लकवा के रोगी का गर्दन टेढ़े हो जाते हैं, आवाज नहीं निकल पाती ,एक पूरा का पूरा हिस्सा फड़कने रहता है,  लार गिरती रहती है, अत्यंत ही दुखदाई रोग है लकवा, इसकी शुरुआत में ही यदि तुरंत उपाय करने आरंभ कर दिए जाए तो बहुत आसानी से, बहुत जल्दी इस रोग को काबू किया जा सकता है, लेकिन एक बार यदि यह रोग शरीर के अंदर घर कर ले, जड़ जमा ले, तो  काबू करना अत्यंत कठिन है, लेकिन कठिन से कठिन स्थिति के लिए भी आयुर्वेद में औषधीय है पूरा समाधान है तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ सबसे तेज घरेलू नुस्खे ,

लहसुन लकवा के लिए अत्यंत रामबाण उपाय है लहसुन की दो चार कली पीस लीजिए उसे 2 टेबल स्पून शहद में मिलाकर सुबह-शाम खाइए ,इसके सेवन से लकवा में बेहद फायदा मिलता है इसके अलावा थोड़ा ज्यादा मात्रा में लहसुन पीसकर उसको दूध में उबालिये , तब तक जब तक की खीर की तरह गाड़ा ना हो जाए और इस को रोगी को दिन में दो बार खिला दें, जटिल से जटिल लकवा तुरंत ठीक होने लगेगा,

1 टेबलस्पून राई का पाउडर, 1 टेबल स्पून अकर्करा का पाउडर और एक टेबल स्पून शहद लेकर तीनों को मिक्स कर लीजिए और इस पेस्ट को  रोगी की जीभ  पर दिन में तीन चार बार मलते  रहिए, बहुत जल्दी लकवा में आराम मिल जाएगा,

लकवा के लिए अदरक सबसे ज्यादा चमत्कारी और असरदार उपाय हैं, इसके लिए आपको सूखा हुआ अदरक लेना है लगभग एक टेबल स्पून और उसमें उड़द की दाल को मिलाकर उबालिये , दोनों का मिक्स हो जाने तक पर इसका पानी पीने से लकवा ठीक हो जाता है यह बेहद रामबाण प्रयोग है जरूर इसका इस्तेमाल करें, साथ ही अधिक से अधिक लोगों को यह नुस्खा बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे फायदा उठा सकें, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें