सफेद दाढ़ी को काला करने के लिए सबसे वफादार घरेलू नुस्खे

     सफेद दाढ़ी को काला करने के लिए सबसे वफादार घरेलू नुस्खे


आज के वीडियो में जानिए सफेद दाढ़ी को काला करने के रामबाण घरेलू नुस्खे ,अक्सर देखा जाता है कम उम्र के युवाओं में यह समस्या आजकल बहुत हो रही है ,सफेद दाढ़ी की वजह से युवाओं का आत्मविश्वास भी कम होने लगता है कम उम्र में दाढ़ी पर सफेद बाल आना निश्चित रूप से एक गंभीर समस्या है ऐसे में यदि आपको कुछ ऐसे उपाय मालूम चल जाए जिससे कि आपकी दाढ़ी के बाल वापस काले आने लगे ,तो आपको उन्हें जरूर आजमाना चाहिए , कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से निश्चित रूप से आप अपने दाढ़ी के बालों को काला कर पाएंगे,


सफेद दाढ़ी के लिए फिटकरी सबसे चमत्कारी उपाय है फिटकरी का पाउडर लीजिए, इस पाउडर को गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को दाढ़ी पर लगाइए रोज कुछ समय के लिए बहुत जल्द आपके बाल काले होने लगेंगे ,

 कच्चा पपीता भी बहुत कारगर उपाय है सफेद दाढ़ी के लिए कच्चे पपीते को पीस लीजिए ,उसके बाद में थोड़ी सी हल्दी और 1 टेबलस्पून एलोवेरा का जूस मिलाकर पेस्ट बना लें ,और इस को रोजाना कुछ समय के लिए लगाएं, सफेद बालों की समस्या बहुत जल्द खत्म हो जाएगी ,
गाय के दूध से बने मक्खन  को दाढ़ी के बालों पर रोज बारिश करें इससे सफेद बाल काले होते हैं और काले बालों का कालापन हमेशा बना रहता है ,

प्याज का रस लीजिए इसमें पुदीने की पत्तियों को मिला ले आधा कटोरी अरहर की दाल और थोड़ा सा आलू पीसकर इन सभी का पेस्ट बना लीजिए इसे कुछ समय के लिए दाढ़ी पर लगाएं बहुत जल्दी आपको फायदा मिलेगा ,

कढ़ी पत्ते का पानी भी बालों के लिए काफी मददगार है पानी में उबालकर कड़ी पत्ते को ठंडा करके पीजिए ,ऐसा नियमित करने से बहुत जल्दी फायदा मिलेगा ,इसके सिवा आंवले का जूस भी यदि कुछ समय तक लगातार पीते हैं तो भी आपके बालों को काला करने में बहुत सहयोगी होता है,धन्यवाद। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें