पैरों की फंगस को मिटाये, पक्का घरेलू उपाय
👇👇Watch video-देखिये वीडियो👇👇
पैरों की फंगस को मिटाये, पक्का घरेलू उपाय
बारिश का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में सबसे ज्यादा फंगल इंफेक्शन होता है, गंदे पानी से या रोड के पानी, से हमारे नाखूनों में ,नाखूनों के बीच में ,पांव में ,कई जगह फंगल इंफेक्शन हो जाता है, बारिश के मौसम में, बरसात में यह समस्या बहुत सामान्य और अधिकतर जगह, अधिकतर लोगों को हो जाती है, तो आज हम आपको बताएंगे फंगल इंफेक्शन को मिटाने का घरेलू सरल उपाय,
इसके लिए सबसे पहले हमें चाहिए होगा हल्दी सभी घरों में यूज होता है हल्दी एक चम्मच में 3 चम्मच पानी के मिला लें, इसके बाद में रुई की सहायता से प्रभावित जगह पर दिन में दो तीन बार इसको लगाएं, कुछ ही समय में आपका इन्फेक्शन खत्म हो जाएगा,
इसके बाद हम प्रयोग कर सकते हैं नमक
नमक का पानी बनाकर उसको फंगल इन्फेक्शन की घरेलू उपाय में उपयोग कर सकते हैं, यह बहुत अच्छा एंटीसेप्टिक है, इसके लिए एक टब पानी में दो बड़े चम्मच नमक के डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर ले, इसके कुछ देर बाद पैरों को इस पानी में डुबाकर रखें, कम से कम 10 मिनट और तब तक इन प्रयोगों को करते रहे जब तक कि आपका फंगल इंफेक्शन पूरी तरीके से खत्म नहीं हो जाता है,
एक और बड़ा साधारण सरल घरेलू नुस्खा है बेकिंग सोडा, सभी जानते हैं सभी घरों में इस्तेमाल होता है, तो बेकिंग सोडा का भी हम उपयोग कर सकते हैं, फंगल इन्फेक्शन में यह भी एक घरेलू औषधि है, इसके लिए जब हम जूते पहनते हैं, तो उसमें थोड़ा-सा बेकिंग सोडा जो होता है, उसका पाउडर यदि हम छिड़ककर फिर जूते पहने तो फंगल इंफेक्शन होने की संभावना ही खत्म हो जाएगी यदि उसके बावजूद इंफेक्शन हो जाता है, तब हम बेकिंग सोडा का पेस्ट बनाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं, और उससे भी हमें बहुत जल्द फायदा मिलेगा ,यह कुछ साधारण सरल घरेलू नुस्खे हैं, जिनका उपयोग करके आप बहुत जल्दी इस समस्या से मुक्त हो सकते हैं .

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें