दस्त बंद करें बस एक खुराक में
बारिश का मौसम इसमें दस्त होना, पेट खराब होना, यह बहुत आम समस्या है ,बच्चों में तो विशेषकर मानसून के मौसम में दस्त की समस्या काफी ज्यादा होती है, तो आज हम आपके लिए एक नुस्खा, घरेलू नुस्खा आपके जो घर में उपलब्ध है ,उन्हीं चीजों का एक ऐसा नुस्खा बताइए जो एक बार लेने से, केवल एक बार के प्रयोग से ही आपको दस्त में सो प्रतिशत आराम देगा,
तो इसके लिए हमें चाहिए होगा जीरा जो हम घर में इस्तेमाल करते हैं वही जीरा, हमें जीरा लेना होगा इसको आधा चम्मच खूब चबाकर आपको खाना है ,उसके बाद में ऊपर से गर्म पानी पी लीजिए लगभग एक गिलास , पहली ही खुराक में दस्त बंद हो जाएंगे ,
इसके बाद में आप एक और नुस्खा उपयोग कर सकते हैं इसमें आपको चाहिए होगा दूध और दूध आपको आधा कप लेना है, आपको दूध लेकिन कच्चा लेना है, आपको कच्चा दूध लेकर इसमें लगभग आधा नींबू डालकर उसे आप तुरंत पी जाए, आपको पीना है दूध के फटने के पहले बहुत आसानी से आपके दस्त पहली ही खुराक में तुरंत बंद हो जाएगी और दूध का नुस्खा आप बच्चों के साथ भी उपयोग कर सकते हैं और बड़ों को भी दे सकते हैं दोनों में वह फायदा करेगा और इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होगा धन्यवाद.
.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें