कान की बड़ी से बड़ी समस्याओं का पक्का इलाज है लहसुन
.
यदि आपके कान में फुंसी हो गई हो तो लहसुन का रस दो तीन बूंद कान में डालने से फुंसी फूट जाती है ,
कान में दर्द हो तो लहसुन की कलियां छीलकर तिल के तेल में जलाएं उसको २ बूँद कान में डालें दर्द में तुरंत आराम मिलेगा
4 कली लहसुन को सरसों के तेल में उबालकर कान में डालने से जख्म, कान का दर्द, मवाद बहना ठीक हो जाता है
लहसुन की 8 कलियों को एक छटाक तेल में तल कर उसकी दो बूँद कान में डालने से बहरेपन में लाभ होता है
लहसुन का रस लगभग 10 ग्राम लेकर उसमें 3 ग्राम के लगभग सिंदूर को पीसकर सरसों के तेल में गर्म करें हल्का ठंडा होने पर इसकी कुछ बूंदे कान में डालें इससे कान का दर्द, बहता हुआ कान,आदि में बहुत आराम मिलता है,
.
एक तोला सिंदूर एक कली लहसुन एक छटाक तिल्ली के तेल में डालकर पकाएं जब पक जाए तो तेल को
छानकर किसी बोतल में भर लीजिए, इसकी दो ड्राप रोज कान में डालने से मवाद आना खुजलाहट आधी समस्याएं खत्म हो जाती है.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें