थायराइड-टॉन्सिल और कफ रोग का रामबाण घरेलू उपचार


.
.

आज की वीडियो में हम बात करेंगे कफ संबंधित रोगों की थायराइड, टॉन्सिल्स, नजला ,जुखाम साइनस, कफ से संबंधित जितने भी रोग होंगे ,उन सभी के लिए हम आपको आज बतायंगे , एक बहुत ही लाजवाब आयुर्वेदिक नुस्खा साथी एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा, इन दोनों की मदद से आप अपने कफ संबंधित समस्याओं से मुक्ति पा सकेंगे और स्वस्थ रह पाएंगे, दोस्तों जैसा कि सभी जानते हैं जब मौसम बदलता है उस स्थिति में अधिकतर लोगों को कफ संबंधी रोग जकड़ लेते हैं ,तो बदलते मौसम में यदि आप इनमें से कोई भी नुस्खे  का इस्तेमाल करते हैं तो आप निश्चित तौर पर खुद भी और अपने परिवार को भी कफ की बीमारियों से सुरक्षित रख पाएंगे, तो आइए सबसे पहले जानते हैं आयुर्वेद का एक बहुत ही रामबाण नुस्खा कफ  की बीमारियों के लिए ,

इसके लिए सबसे पहले आपको चाहिए होगा 'त्रिकटु चूर्ण 50 ग्राम' बहेड़ा चूर्ण 20 ग्राम' प्रवाल पिष्टी 10 ग्राम' सबका आपको चूर्ण बना लेना है अब इस चूर्ण को मिक्स करने एक दूसरे में तीनों को मिलाकर स्टोर कर लीजिये , बड़ी आयु के व्यक्ति एक 1 ग्राम छोटी आयु के व्यक्ति आधी  ग्राम की मात्रा में इसका सेवन करें, सुबह शाम खाली पेट शहद के साथ में मिलाकर इसके लगातार इस्तेमाल से टॉन्सिल्स की समस्या निश्चित तौर पर दूर हो जाएगी इसके अलावा कफ रोगों में यह बेहद लाभकारी प्रयोग है,

 इसके अलावा यदि हम घरेलू नुस्खे की बात करें जो कि कफ के रोगों के लिए आयुर्वेद के जितना  ही प्रभावशाली है लेकिन बेहद आसान है तो यह उन लोगों के लिए है जो आयुर्वेदिक नुस्खों का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं वह इस घरेलू नुस्खे को उपयोग कर सकते हैं और निश्चित तौर पर बेहद लाभ पा सकते हैं.
,
,

.
.

 इसके लिए आपको चाहिए होगा  बादाम गिरी 100 ग्राम' 5०' ग्राम खांड' काली मिर्च 20 ग्राम 'इन तीनों का पीसकर पाउडर बना लें और मिलाकर स्टोर कर लीजिए ,एक चम्मच शाम को खाने के बाद में गुनगुने दूध
के साथ में इसका सेवन करने से सूखा कफ रोग, नजला, जुखाम, साइनस, में विशे
ष लाभ होता है, इसके अलावा यह प्रयोग कब्ज को दूर करने में भी बेहद रामबाण है, इसमें एक कुछ बातों का ध्यान रखें, जिनको डायबिटीज हो वह व्यक्ति खंड का प्रयोग ना करें, जिनको अम्लपित्त हो वह काली मिर्च 10 ग्राम की मात्रा में ही प्रयोग करें, इन बातों का ध्यान रखकर आप इस घरेलू नुस्खे से हर तरीके का कफ जनित रोगों में फायदा उठा सकते हैं ,

दोस्तों बहुत आसान और साधारण घरेलू नुस्खा है लेकिन अत्यंत कारगर है कफ  के रोगों के लिए तो जरूर इसका इस्तेमाल करें ,और यदि उसका अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ परिवार के सदस्यों के साथ जो इस बीमारी से पीड़ित रहते हैं शेयर जरूर करें, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें