पुरुषों की यौन समस्याओं का पक्का इलाज है दादी नानी के ये घरेलू नुस्खे
आज के वीडियो में हम बात करेंगे पुरुषों की यौन समस्याओं के बारे में, दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं पूरे हफ्ते आप लोग हमें मेल करते हैं कमेंट करते हैं और हमें सजेस्ट करते हैं सलाह देते हैं कि हम संडे को किस विषय पर वीडियो बनाएं ,हम प्रत्येक संडे को आपकी डिमांड पर, आपकी राय पर, आपकी सलाह पर, ही वीडियो बनाते हैं तो आज की आपकी सलाह जो थी इस हफ्ते की जिस सलाह को सबसे ज्यादा बार आपका समर्थन मिला है,वो है
'पुरुषों की यौन समस्याएं और उनका स्थाई समाधान', तो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं हमारा विशेष लगाव है घरेलू नुस्खों के प्रति तो आज हम आपको बताएंगे पुरुषों की सभी समस्याओं के लिए दादी नानी के नुस्खे जो कि हमारी दादी बरसों पहले से उपयोग करती आ रही है, और इसका जो असर है बेहद कारगर है और सबसे अच्छी बात यह बनाने में आसान और सस्ते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही रामबाण नुस्खे बतायंगे , जिसकी मदद से आप निश्चित तौर पर अपनी समस्याओं से मुक्त हो सकेंगे , तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही नुस्खों के बारे में।
सबसे पहले मैं बताना चाहूंगा स्वप्नदोष की समस्या आपको ब्राह्मी के पत्तों को पीसकर दूध के साथ सुबह शाम इसका सेवन करना है इसके उपयोग से स्वप्नदोष की समस्या निश्चित तौर प
र ठीक हो जाएगी,
इसके सिवा अनार के छिलकों का चूर्ण पानी के साथ रोज सवेरे लेने से स्वप्नदोष ठीक होता है इन सभी प्रयोग के साथ तांबे के बर्तन में रात भर रखा हुआ पानी पीने से बहुत जल्दी फायदा होता है,
स्वप्नदोष के लिए रोज दो लहसुन की कच्ची कलियां खाली पेट सुबह खाने से बहुत फायदा होता है ,
स्वप्नदोष मे सबसे ज्यादा समस्या होती है गहरी नींद ना आने की इस स्थिति में सोने से पहले एक गिलास गर्म दूध में शहद मिलाकर पिए इससे आपको बहुत अच्छी नींद आएगी ध्यान रखें सोने के 1 घंटे पहले तक चाय कॉफी का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें इसके बाद मैं आपको बताता हूं एक बेहद रामबाण और कारगर नुस्खा पुरुषों की किसी भी प्रकार की समस्या के लिए ,
इसके लिए एक चम्मच शहद में ,एक चम्मच आवला चूर्ण or दो चम्मच आंवले का रस तीनों को मिलाकर दिन में दो बार लीजिए, इस नुस्खे के उपयोग से पुरुषों की बड़ी से बड़ी योन संबंधित समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती है तो दोस्तों यदि आप इन से पीड़ित हैं तो इन नुस्खों का उपयोग जरूर कीजिए निश्चित तौर पर आपको बहुत फायदा होगा ,धन्यवाद।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें