5 मिनट में पेट का दर्द ठीक कर देंगे ये घरेलू नुस्खे

                     


                                              5 मिनट में पेट का दर्द ठीक कर देंगे ये घरेलू नुस्खे


आज के वीडियो में हम बात करेंगे पेट दर्द की , दोस्तों हर किसी को पेट दर्द का सामना अपने जीवन में एक आद बार जरूर करना पड़ता है यह एक बेहद आम समस्या है आज हम इसके कुछ घरेलू नुस्खे, घरेलू उपचार ,घरेलू उपाय ,आपको बताएंगे जो कि पुराने समय से हमारे घरों में इस्तेमाल होते आ रहे हैं, जिनको हमारे घर वाले  हमारे पेट में दर्द होने पर इस्तेमाल करते थे ,तो आज मैं आपको कुछ ऐसे ही अत्यंत सरल लेकिन रामबाण नुस्खे बताऊंगा, जिनका उपयोग करते ही आपका तेज से भी तेज पेट दर्द तुरंत बंद हो जाएगा, तो सबसे पहले बात करते हैं एक बेहद आसान और घरेलू नुस्खे की,

 हींग
 आप सभी हींग का प्रयोग करते हैं खाने में, यदि पेट दर्द की स्थिति में 5 ग्राम हींग थोड़े से पानी में पीसकर पेस्ट बनाएं इसे नाभि पर और उसके आसपास लगाएं कुछ देर आराम करें इससे तुरंत आपके पेट की गैस निकल जाएगी और आपको दर्द में आराम मिलेगा,

 इसके बाद में जीरा दोस्तों जीरा पेट से संबंधित बड़ी से बड़ी बीमारी में बेहद कमाल की औषधि है यदि आप पेट की किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं तो जीरे का जरूर उपयोग करें जीरा सुबह-सुबह अच्छे से चबाकर ऊपर से हल्का गुनगुना पानी पी लीजिए, आपको पेट से संबंधित सभी समस्याएं खत्म हो जाएगी, यदि पेट दर्द की समस्या होती है उस स्थिति में आपको जीरे को तवे पर भून लेना है 2 से 3 ग्राम तक की मात्रा में गर्म पानी के साथ में दिन में इसको तीन चार बार खाना है आपको पेट दर्द में तुरंत आराम मिल जाएगा,

,


.

 सूखा अदरक  जिसको की सौंठ भी बोला जाता है इसको मुंह में रखकर चूसने  से पेट दर्द में तत्काल आराम मिलता है तुरंत फायदा होता है किसी को भी परिस्थिति में जरूर प्रयोग करें सबसे तेज आप पर असर करेगा,

एक अद्भुत नुस्खा जो कि हमारे घरों में माताएं इस्तेमाल करती थी, बहुत से लोगों को मालूम होगा यह लेकिन मैं फिर भी बताना चाहता हूं जिन को नहीं मालूम है वह जरूर इस नुस्खे के बारे में जान ले ,कभी भी कितना भी आपको दर्द हो उस स्थिति में पानी में थोड़ा सा मीठा सोडा डालकर पी लीजिए, आपका पेट दर्द चुटकियों में बंद हो जाएगा, यह प्रयोग बच्चों पर भी किया जा सकता है और बड़ों पर भी किया जा सकता है दोनों को तुरंत आराम मिलेगा,

 दोस्तों यह बेहद आसान और सरल घरेलू नुस्खे हैं इनका प्रयोग करके आप निश्चित तौर पर आराम पा सकते है ,वीडियो को अपने दोस्तों के साथ परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन साधारण घरेलू नुस्खों का फायदा उठा सके, धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें