ग्लूकोमा का ऐसे करें घरेलू इलाज

                   

                                                  "ग्लूकोमा का ऐसे करें घरेलू इलाज" 

आज हम बात करेंगे काला मोतिया की जिसको कांच बिंदु या ग्लूकोमा भी कहा जाता है दोस्तों दुनिया भर में 10 में से एक आदमी ग्लूकोमा से पीड़ित है दुनियाभर में 6:3 करोड़ लोगों को ग्लूकोमा है भारत की स्थिति में एक करोड़ से ज्यादा लोग ग्लूकोमा से पीड़ित हैं भारत में अंधेपन के 100 में से 12 मामलों में अंधेपन का कारण ग्लूकोमा है यह आंकड़े बताते हैं यह एक भयंकर बीमारी है और बहुत तेजी से फैल रही है हालांकि अभी कुछ समय पहले ग्लूकोमा का ब्रिटेन में एक डॉक्टर के द्वारा स्थाई इलाज खोज लिया गया है शायद जल्दी ही वह सारी दुनिया में उपलब्ध हो जाएगा इसके सिवा एलोपैथी में अभी तक लेजर ऑपरेशन ही उपलब्ध था इसके एक ठोस इलाज के लिए मेडिकल साइंस पर अभी तक इसका कोई पक्का इलाज नहीं था, सर्जरी ही एकमात्र उपाय अभी तक उपलब्ध रहा है, आयुर्वेदा में भी सर्जरी का ही कहा गया है ग्लूकोमा की अवस्था में आयुर्वेद ट्रीटमेंट में सर्जरी को ही प्राथमिकता दी गई है हालांकि कुछ ऐसे उपाय जरूर हैं जिनका उपयोग करके आप काला मोतिया को बढ़ने से रोक सकते हैं जितना हो चुका है उसी स्थिति पर आप काला मोतिया को नियंत्रित कर सकते हैं मैं आपको इसके कुछ साधारण किंतु कारगर उपाय आपको आज बताऊंगा इनका उपयोग करें इनकी मदद से आप काला मोतिया को निश्चित तौर पर नियंत्रित कर पाएंगे,

 सबसे पहले एक चम्मच घी लेना है आपको दो काली मिर्च और थोड़ी सी मिश्री तीनों को मिलाकर दिन में 3 बार आपको इसका सेवन करना है
 इसके बाद में एक चम्मच त्रिफला चूर्ण आधा चम्मच देसी घी और एक चम्मच शहद तीनों को मिला लें और इसका सुबह-शाम सेवन करें,

 जिन लोगों को काला मोतिया की समस्या नहीं है वह भी अपनी आंखों की किसी भी परेशानी के लिए इस उपाय का घरेलू नुस्खे का उपयोग कर सकते हैं एक बेहद कारगर घरेलू नुस्खा है आंखों की किसी भी समस्या के लिए दोस्तों के साथ में खाने पीने का भी विशेष ध्यान रखें


इन नुस्खों  के साथ में खाने-पीने का भी विशेष ध्यान रखें, गाजर, संतरे, दूध, घी इनका भरपूर प्रयोग करें,
एक और आयुर्वेद का विशेष नुस्खा मैं आपको बताना चाहूंगा इस नुस्खे में आपको सुबह जागने के साथ ही आपको तांबे के बर्तन में रात भर से रखा हुआ पानी मुंह में भरना है और उस पानी को थोड़ी देर मुंह में रखा रहने के बाद में पानी को थोड़ा थोड़ा हथेली में लेकर आंखों पर मारना है या कहे छींटे मारना है, मुंह में
पानी भरते जाएं और उस भरे हुए पानी को हथेली में लेकर आंखों में छींटे मारे यह प्रयोग केवल सुबह करना है और कम से कम 3 से 5 बार मुंह में पानी भरे और आंखों में छींटे मारे इस प्रयोग के करने से निश्चित तौर पर आंखों की किसी भी समस्या में बेहद फायदा होगा ,यह आयुर्वेद का ,योग का, एक बहुत ही पुराना प्राचीन रामबाण नुस्खा है,

 तो यदि आप भी आंखों की किसी भी समस्या से पीड़ित हैं ग्लूकोमा से पीड़ित हैं मोतियाबिंद से पीड़ित हैं तो इन सरल घरेलू नुस्खों का उपयोग करके निश्चित तौर पर फायदा उठा सकते हैं यदि आपको यह उसके अच्छे लगे इससे फायदा हो तो इन नुस्खों को अपने दोस्तों के साथ परिवार के साथ जरूर शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन सरल घरेलू नुस्खों का फायदा उठा सकें धन्यवाद

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें