हजारों बार आजमाए हुए प्राचीन रामबाण नुस्खे
हजारों बार आजमाए हुए प्राचीन रामबाण नुस्खे
आज के वीडियो में बताएंगे कुछ आसान लेकिन बेहद असरदार घरेलू नुस्खे जिनका आप वक्त जरूरत पर उपयोग करके कुछ अचानक से उठने वाली तकलीफों से निजात पा सकते हैं औरों को भी राहत दे सकते हैं कुछ ऐसे ही अजमाए हुए नुस्खे जिनका काफी पहले से इतिहास में जिक्र है और लोग इसका इस्तेमाल करते आ रहे हैं सभी संतुष्ट हैं इनके लाभकारी असर से ऐसे ही कुछ जिसके में आज के वीडियो में आपको बता रहा हूं इनको याद कर ले नोट करके रख लें और वक्त जरूरत पर जरूर इनका उपयोग करें निश्चित तौर पर आपको अचानक होने वाली तकलीफों में डॉक्टर की जरूरत नहीं पड़ेगी,
सबसे पहले प्याज के छिलकों को पूरी रात आप को पानी में भिगोकर रखता है और सुबह इस पानी को छानकर सहद या चीनी मिलाकर पी लेना है इसके सेवन से बैड कोलेस्ट्रॉल कम करने में काफी मदद मिलेगी,
यदि आपको अचानक उल्टियां आने लगे उस स्थिति में प्याज के रस में नींबू का रस मिलाकर पीने से उल्टी तुरंत रुक जाती है सूखे तेजपान के पत्तों को बारीक पीसकर मंजन करने से दांत चमकने लगते हैं ,हिचकी के लिए दो चम्मच घी गरम करके सेवन करें हिचकियां तुरंत रुक जाएगी ,हरा धनिया मसल कर सूंघने से छीकें आना बंद हो जाती है ,त्वचा में किसी चीज से एलर्जी है तो प्याज के छिलकों को रात भर पानी में भिगोकर रखें और इस पानी से रोज अपनी स्क्रीन को साफ करें एलर्जी खत्म हो जाएगी ,प्याज का रस लगाने से मस्सों के छोटे-छोटे टुकड़े होकर गिर जाते हैं ,नींद ना आने की शिकायत हो तो सोते समय तलवों में सरसों के तेल की मालिश करें,
खांसी के साथ कुफ भी हो गया हो तो दूध में अदरक डालकर रात को सोते समय उबालकर पिलाएं बहुत जल्दी दोनों ही तकलीफ में आराम मिल जाएगा,
मसूड़ों में सूजन होने पर अजवाइन के तेल को एक दो बूंद पानी में मिलाकर कुल्ला करने से आराम आ जाता है साथ ही अलसी का दो बार सेवन करने से पहले ही दिन सूजन 90% तक कम हो जाती है.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें