एलर्जी के लिए लाजवाब घरेलू नुस्खा, 100% सफलता की गारंटी
एलर्जी के लिए लाजवाब घरेलू नुस्खा 100% success guaranteed
आज की वीडियो में हम बात करेंगे एलर्जी आपको बताएंगे एलर्जी का रामबाण इलाज यह इतना सटीक और कारगर इलाज है कि आप आश्चर्य करेंगे एलर्जी चुटकियों में दूर हो जाएगी भले ही पुरानी से पुरानी भी क्यों ना हो आज तक आपने सुना होगा एलर्जी का कोई स्थाई इलाज नहीं है चाहे आप एलोपैथी की बात करें या किसी अन्य पथिक जी किसी के पास भी एलर्जी का कोई सटीक इलाज नहीं है लेकिन आज जो हम नुस्खा बताने जा रहे हैं यकीन मानिए एलर्जी का इससे बेहतर इलाज दुनिया में कोई और नहीं हो सकता है तो यदि आप एलर्जी से पीड़ित हैं विश्वास के साथ एक बार जरूर इस नुस्खे का प्रयोग करें आपको हैरान कर देगा यह साधारण सा नुस्खा।
एलर्जी में अक्सर ऐसा होता है कि सुबह उठने पर किसी किसी व्यक्ति को लगातार छींक आती रहती है और इनकी संख्या सैकड़ों में हो सकती है जरा सी धूल के संपर्क में आने पर या किसी खाने से आपको एलर्जी हो या ठंड से एलर्जी हो ,खुशबू से एलर्जी ,मौसम बदलने पर होने वाली एलर्जी ,जितनी भी प्रकार की एलर्जी होती है सभी के लिए यहां तक कि स्किन एलर्जी यदि आपकी स्किन में चकत्ते पड़ जाते हैं खुजली होती है उस स्थिति में भी यह नुस्खा आपको एलर्जी से अस्थाई तौर पर मुक्ति दिला सकता है हम दावे के साथ कह सकते हैं एलर्जी के लिए दुनिया में इससे बेहतर औषधि नहीं है और ना ही तो जानते हैं इस पोस्ट को कैसे प्रयोग करना है किस तरीके से उसका इस्तेमाल करना है और कहां से हमें यह उपलब्ध हो सकती है.
इस नुस्खे में हम आपको बताएंगे एक सब्जी (सिसुणा साग)जिसका प्रयोग करके आप एलर्जी से आसानी से मुक्त हो सके आपको इसके लिए चाहिए होगा सिसुणा का पेड़ यह एक खरपतवार है जो कि अपने आप पैदा होता है इसकी खेती नहीं करनी पड़ती है और भारत में यह भारी मात्रा में पाया जाता है विशेषकर उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में ,इसकी आपको सब्जी बना कर खाना है यह खाने में पालक की जैसा स्वाद देता है इसको पालक की सव्जी जैसे भी आप बना सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं इसके अलावा यदि आप इसकी सब्जी नही खाना चाहे, तो इसका सूप भी प्रयोग कर सकते हैं ,

सूप बनाने के लिए आप को एक कप पानी में इसकी ४-5 सूखी पत्तियां डाल देनी है और इनको 10 मिनट के लगभग उबाल लेना है उसके बाद में इसमें 1 टेबल स्पून शहद डालकर पी जाना है ,इसको आप को दिन में लगभग 3 बार सुबह दोपहर शाम उपयोग करना है आप को एलर्जी से तुरंत ही राहत मिलेगा।
सावधानियां
इस औषधि( बिच्छू बूटी) के प्रयोग के समय कुछ चीजें ध्यान रखना जरूरी है जैसे इसमें रक्त को पतला करने वाले गुण होते हैं यदि आप पतली रक्त की समस्या से ग्रसित है तो इसका सेवन ना करें ,साथ ही यह रक्त शर्करा के स्तर को भी कम कर सकती है डायबिटीज वाले भी डॉक्टर की सलाह के बगैर इसका उपयोग ना करें ,इसके अलावा रक्तचाप के स्तर को भी कम करता है तो निम्न रक्तचाप वाले व्यक्ति भी इसका न सेवन करें ,इसके अलावा यह नींद बहुत ज्यादा लाती है , इसको खाने के बाद ड्राइव ना करें ,यह प्राकृतिक मूत्रवर्धक है यदि आप किडनी की किसी परेशानी से ग्रसित है तब भी इसका इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही कीजिए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें