पथरी की समस्या का पक्का इलाज है राजमा



पथरी की समस्या का पक्का इलाज है राजमा 


आज के वीडियो में बात करेंगे पथरी की समस्या की और आपको बताएंगे सबसे आसान और सबसे दमदार घरेलू नुस्खे पथरी की समस्या को जड़ से समाप्त करने के लिए ,पथरी एक बहुत सामान्य समस्या हो गई है किसी भी उम्र में यह हो जाती है और उसमें भी किडनी में स्टोन सबसे ज्यादा लोगों को आजकल होता है यूरिन में मौजूद यूरिक एसिड, फास्फोरस, कैल्शियम यह सभी मिलकर पथरी को बना देते हैं कुछ लोगों को  मूत्र मार्ग और गाल ब्लैडर में भी पथरी हो जाती है, यूरिन में केमिकल का बढ़ना, शरीर में जल की कमी, डिहाइड्रेशन, विटामिन डी की अधिकता, जंक फूड इन सारी चीजों की वजह से अधिकतर लोगों को पथरी होती है पथरी जितनी ज्यादा बड़ी हो जाती है दर्द भी उतना ही अधिक सताता है और जल्दी इसका इलाज न करने पर यह धीरे-धीरे बढ़ती जाती है इसलिए जैसे ही आपको पथरी के शुरुआती लक्षण नजर आए तुरंत इसका घरेलू उपाय करना शुरू कर दीजिए, आप आसानी से इस समस्या को समाप्त कर पाएंगे ,आज मैं आपको कुछ ऐसे ही दमदार घरेलू उपाय बताऊंगा जिनकी मदद से आप चुटकियों में पथरी की समस्या को खत्म कर पाएगी, तो आइए जानते हैं विस्तार से घरेलू उपाय,...........


प्याज और अंगूर का रस कम मात्रा में पथरी के लिए बेहद कामयाब घरेलु नुस्खा है यदि आप की पथरी की मात्रा एक चने के दाने से कम  है  तो आप दो प्याज का रस दिन में तीन बार पीजिए बहुत जल्दी ही आप की पथरी निकल जाएगी,
 गेहूं की बाली का रस पथरी निकालने में बेहद सहायक होता है एक गिलाश गेहूं की बाली का रस लेकर उसमें 2 टेबलस्पून निम्बू  और एक टेबल स्पून शहद मिलाइए इसे दिन में तीन बार पिए, पथरी के लिए बेहद कारगर घरेलू उपाय है,
 इसके अलावा हर घर में पाई जाने वाली तुलसी सबसे चमत्कारिक घरेलू उपाय है इसके लिए दो चम्मच तुलसी का रस शहद में मिलाकर रोज सुबह खाली पेट पीजिए और दो बार तुलसी की हरी पत्तियों को भी खाइये , इसके सेवन से बहुत तेजी से पथरी गल कर मूत्र मार्ग से निकल जाती है,
निम्बू का रस जैतून के तेल में बराबर मात्रा में मिलाकर कम से कम 3 बार दिन में सेवन करें पथरी के निकलते ही इसको तत्काल बंद कर दे ,यह बेहद चमत्कारी इलाज है ,
राजमा अधिकतर लोगों को राजमा खाना पसंद होता है लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि राजमा किडनी की पथरी के लिए सबसे ज्यादा सक्सेस घरेलू उपाय है ,इसके लिए आपको राजमा को उबालकर उस का बचा हुआ पानी दिन में कई बार पीना है साथ ही राजमा की सब्जी भी खाना है और सूप भी पीना है जितना ज्यादा हो सके उतना ज्यादा राजमा का उपयोग करता है लेकिन ध्यान रखने वाली बात है कि जो भी पानी एक बार आप बना ले उसको एक ही दिन में उपयोग करें दूसरे दिन उसका उपयोग ना करें, इसके उपयोग से कितनी ही जटिल पथरी क्यों न हो जरूर निकल जाएगी, पथरी के लिए इससे ज्यादा सक्सेस घरेलू उपाय दुनिया में दूसरा नही  है, धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें