अस्थमा का सबसे प्रसिद्ध और कारगर उपाय है अलसी का पानी



   अस्थमा का सबसे प्रसिद्ध और कारगर उपाय है अलसी का पानी 


आज के वीडियो में हम बात करेंगे दमा -अस्थमा की और आपको बताएंगे अस्थमा को ठीक करने का प्राचीन और अनुभूत प्रयोग जिनकी मदद से लाखों लोग लाभ उठा चुके हैं ,और इनको बरसों से आयुर्वेदिक चिकित्सक प्रयोग कर रहे हैं पूरी तरीके से कारगर नुस्खे है ,इनका प्रयोग करके जरूर फायदा उठाएं, अस्थमा एक बड़ी भयानक बीमारी है जिसको होती है वही इसका दर्द समझता है सांस लेना भी दूबर हो जाता है दमा के मरीज को, आज हम कोशिश करेंगे दमे के मरीजों को कुछ राहत दे सके ,यदि आप या आपके दोस्तों में कोई इससे पीड़ित है तो जरूर उनको यह नुस्खे बताएं निश्चित तौर पर फायदा उनको होगा,

(1) दमा के लिए एक बेहद रामबाण नुस्खा  है अलसी का पानी ,इसके लिए लगभग 10 ग्राम अलसी को लेकर एक कप पानी में मिलाकर भिगो कर रख दे, 12 घंटे के बाद इस पानी को पी लीजिए, इसमें एक जरूरी बात यह है की अलसी को केवल चांदी की कटोरि या बर्तन में ही भिगोना है ,




(2)  इसके बाद दूसरा बहुत कारगर नुस्खा है रविवार के दिन एक बर्तन में पानी भरकर उसमें चांदी का सिक्का डालकर रख दे ,सोमवार को उस जल को नियमित तौर पर पीते रहे ,दमा  से स्थाई तौर पर राहत मिल जाएगी ,

(3)एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध और असरदार नुस्खा है प्राचीन समय से आयुर्वेदिक चिकित्सक इसका भरपूर मात्रा में प्रयोग करते रहे हैं , इसके लिए एक मूली को किस लीजिए ,उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर इसको पका लीजिए ,15 से 20 मिनट तक ,पकने  के बाद में इस मिश्रण को रोज 1 टेबलस्पून खाइए ,यह नुस्खा आयुर्वेदिक चिकित्सकों में  बहुत प्रसिद्ध है और इसको हजारों वर्षों से उपयोग किया जा रहा है , अतः इसका जरूर उपयोग करें निश्चित तौर पर आपको जरूर फायदा मिलेगा, साथ ही इस वीडियो को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ,ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस वीडियो से फायदा उठा पाए ,धन्यवाद।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें