5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा | home remedies for irregular periods-पीरियड्स प्रॉब्लम।
5 मिनट में मासिक धर्म लाने की दवा
home remedies for irregular periods-पीरियड्स प्रॉब्लम।
आज के वीडियो में हम बात करेंगे महिलाओं की एक बहुत ज्यादा आम समस्या मासिक धर्म का समय पर न आना, कम आना, ज्यादा आना ,बंद हो जाना आदि समस्याओं की और आपको बताएंगे इस का एक रामबाण घरेलूइलाज जिस के प्रयोग से निश्चित तौर पर आप इन सारी समस्याओं से छुटकारा पा सकेगी तो चलिए शुरू करते हैं आज का वीडियो,
आज हम बात कर रहे हैं एक ऐसे फल की जो की बहुत सारी बीमारियों में बेहद फायदेमंद है इसको पैशन फ्रूट या कृष्णा फल के नाम से भी जाना जाता है इसी के आज मैं आपको कुछ फायदे बताऊंगा सबसे पहले, यदि आपकी इम्युनिटी कमजोर है तो आप इस फल का जूस पी सकते हैं यह आपको बहुत फायदा करेगा, इसके अलावा कैंसर से भी बचाव करता है ,आंखों को बेहद स्वस्थ रखता है ,पाचन की बड़ी से बड़ी समस्या में बेहद लाभदायक है, ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे हैं तो जरूर इस फल का सेवन करें, हड्डियों में किसी भी प्रकार की कमजोरी के लिए, दर्द के लिए इसका प्रयोग लाजवाब फायदा देता है ,यदि आपको नींद ना आने की समस्या है तो यह फल आपके लिए रामबाण सिद्ध हो सकता है ,यदि आप अस्थमा के मरीज है तो यकीन मानिए यह एक लाजवाब फल है ,इसके अलावा यदि आपको खून की कमी है यह फल चुटकियों में इस समस्या को दूर कर देगा, यदि आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो यह फल बहुत ज्यादा लाभदायक है ,गर्भावस्था के दौरान शिशुओं के प्रतिरक्षा और हड्डी के स्वास्थ्य को बढ़ाता है,मस्तिष्क के स्वास्थ्य (अल्जाइमर )में सुधार और चिंता कम कर देता है,पैशनफ्रूट के फूल की पंखुड़ियों का रस घबराहट, उदासी, नींद न आने की स्थिति में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाता है,
महिलाओं की मासिक धर्म की समस्या ,पीरियड्स का कम आना अधिक आना ,समय पर ना आना ,बंद हो जाना ,पीरियड्स की बड़ी से बड़ी समस्या का पक्का इलाज है कृष्णा फल ,इसकी फूल की पत्तियों के रस निकाल कर रोज पीने से मासिक धर्म संबंधित बड़ी से बड़ी प्रॉब्लम कुछ ही समय में निश्चित तौर पर खत्म हो जाती है इसके साथ में चुकंदर और पपीता का जूस मिलाकर पीने से इसका फायदा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है इसको खाली पेट पीने से इसके लाभ और ज्यादा बढ़ जाते हैं यदि आपको ऊपर बताई गई किसी भी प्रकार की कोई भी बढ़िया है समस्या है तो इस फल का जरूर उपयोग करें निश्चित तौर पर आप को इससे फायदा मिलेगा ,धन्यवाद।

इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं