ऑटोइम्यून डिजीज का पक्का घरेलू इलाज है भांग///home remedies for autoimmune disease
ऑटोइम्यून डिजीज का पक्का घरेलू इलाज है भांग
आज के वीडियो में हम बात करेंगे स्वरोगक्षमता या स्वप्रतिरक्षा (autoimmunity) प्रतिरोधी तंत्र की बीमारियों के बारे में और आपको बताइए इनका एक घरेलू इलाज जिसकी मदद से आप कई सारी बीमारियों में राहत पा सकते हैं जैसे रूमेटाइड अर्थराइटिसa, टाइप वन डायबिटीज, थायराइड ,सोरायसिस एसी अनेको बीमारिया का कारन प्रतिरोधी तंत्र ही है , कभी कबार हमारा प्रतिरोधी तंत्र रोगों से लड़ते हुए स्वस्थ कोशिकाओं को भी मारने लगता है इसे ही ऑटोइम्यून बीमारी कहते हैं और यह पूरे शरीर के अंगों को प्रभावित करती है वर्तमान में इसका प्रकोप बहुत ज्यादा फैल रहा है यह एक ऐसा रोग है जिससे कई बीमारियां आती है इस बीमारी में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली कमजोर हो जाती है और बीमारियों को रोकने के बजाय शरीर खुद पर हमला करने लगता है,
प्रतिरोधी तंत्र की बीमारी जिसको की स्वरोगक्षमता भी कहते हैं इसका एक आपको सफल इलाज बता रहे हैं जैसा की आप सभी जानते हैं हमारे देश में होली के अवसर पर भांग पीने की प्रथा है लेकिन लोग भांग के फायदे के बारे में बहुत कम जानते हैं अथर्ववेद में भाग को चिंता दूर करने वाली जड़ी बूटी बताया गया है इसके अलावा भी कई स्थितियों में चिकित्सक इसका प्रयोग लाइफ सेविंग ड्रग्स के रूप में कर रहे हैं मिर्गी का रोग ,आंखों से जुड़ी समस्या, डायबिटीज या हार्ट डिजीज ,कैंसर ,न्यूरोलॉजिकल डिजीज ,सिस्टिक, फाइब्रोसिस, कीमोथेरेपी के बाद होने वाले दुष्प्रभाव को कम करने के लिए ,अधिकतर रोगो में भांग प्रयोग किसी ना किसी तरीके से किया जा रहा है गठिया ,अवसाद और चिंता के इलाज के लिए भी ,त्वचा के रोगों के उपचार के लिए भी आयुर्वेदिक पद्धति से भाग का इस्तेमाल किया जाता है दर्द निवारक दवा के रूप में भी अक्सर भांग का इस्तेमाल करते हैं दर्द तो खत्म नही करता लेकिन दर्द को महसूस करने की क्षमता को कम कर देता है ,आज हम इसी के बारे में आपको कुछ घरेलू नुस्खे बतायंगे जिनकी मदद से आप इस बीमारी से आसानी से मुकाबला कर सकते हैं और आपको बतायंगे ट्यूबर को रोकने का एक बेहद कारगर नुस्खा जिसकी मदद से निश्चित तौर पर बड़े से बड़े ट्यूमर को आप रोक सके ,उसको समाप्त कर सकेगी, आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में...........................भांग में मिलने वाला पीएचसी संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार मॉलिक्यूल का डीएनए चेंज कर देता है इसलिए ऑटो इम्यून के मरीजों के लिए भांग बेहद कारगर दवाई है और इसका प्रयोग सारे विश्व में रसायनिक रूप से किया जाता है यदि आप भी ऑटोइम्यून रोग से ग्रस्त है तो भांग का प्रयोग जरूर करें ,आपको निश्चित ही फायदा मिलेगा इसके लिए काबुली चने के बराबर भांग की गोली बना लीजिए और उतनी ही मात्रा में हींग मिलाकर सुबह शाम खाइए इसके प्रयोग से प्रतिरोधी तंत्र का विरोध जल्दी ही शांत हो जाएगा और संक्रमण धीरे धीरे कुछ दिन के उपयोग से पूरी तरीके से खत्म हो जाएगा,..................................................यदि आपको ट्यूमर की समस्या है तो उस स्थिति में भांग बेहद लाभकारी है भांग में पाया जाने वाला तत्व कोशिकाओं का अप्राकृतिक रूप से बढ़ना रोक देता है यदि आपको कहीं पर भी शरीर में ट्यूमर की शिकायत है उस स्थिति में यदि आप भांग की चने के बराबर गोली को दूध के साथ सुबह शाम खाये और भांग का लेप बना कर गांठ ,गठान, ट्यूमर पर लगाए तो आपको बहोत फायदा मिलेगा , धन्यवाद।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें