लाजवाब औषधी नागकेसर के अचूक घरेलू उपाय

लाजवाब औषधी नागकेसर के अचूक घरेलू उपाय


आज के वीडियो में हम बात करेंगे कांच निकलना , बवासीर ,खूनी अतिसार, गर्भधारण  संबंधी परेशानियां आदि बीमारियों के बारे में और आपको बताएंगे कुछ साधारण घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप इन समस्याओं को घरेलू इलाज के माध्यम से आसानी से दूर कर पाएंगे,

 -गुदा पाक की समस्या इसको गुदाद्वार की जलन भी बोलते हैं इसके लिए पीली नागकेसर का चूर्ण लगभग आधा ग्राम और मक्खन के साथ मिलाकर रोज खाइए इसको खाने से कुछ ही समय में प्रदाह की समस्या दूर हो जाती है 

इसके अलावा कांच निकलना नागकेसर 1 ग्राम का चौथा भाग अमरूद के साथ में मिलाकर खाएं इससे कांच निकलना बंद हो जाता है 

बवासीर की समस्या में नागकेसर का चूर्ण 5 ग्राम मक्खन 10 ग्राम मिश्री 5 ग्राम लेकर इस मिश्रण को एक हफ्ते तक रोजाना चाटने से खूनी बवासीर में बेहद फायदा होता है 

इसके अलावा खूनी अतिसार जिसको की खूनी दस्त भी बोलते हैं 2 ग्राम नागकेसर  के चूर्ण को 10 ग्राम गाय की मक्खन मिलाकर रोज खाने से अतिसार के रोग में बेहद फायदा मिलता है ,
नागकेसर के बारे में कहा जाता है कि यदि किसी का गर्भ नहीं थरता है उसके लिए नागकेसर सबसे बढ़िया औषधि है 5 ग्राम नागकेसर को बकरी के दूध के साथ महावारी के बाद सेवन करने से निश्चित ही गर्भधारण होता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें