पेट के कीड़ों के लिए दमदार घरेलू नुस्खे



पेट के कीड़ों के लिए दमदार घरेलू नुस्खे 

आज के वीडियो में बात करेंगे पेट के कीड़ों  के बारे में और आपको बताएंगे इसके लिए  रामबाण घरेलू नुस्खे ,इनके उपयोग से आप इस समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकेंगे , पेट के कीड़े  कब्ज करने वाले भोजन ,सामिष आहार ,खट्टे मीठे पदार्थ अधिक खाने से पैदा होते हैं ,जिसके कारण शरीर में बुखार, पेट दर्द ,जी मिचलाना, चक्कर आना, दस्त लगना ,गुदा में कांटे से चुभना ,आदि लक्षण होते हैं, पेट के अंदर कीड़े होने पर कब्ज से बचना सबसे ज्यादा जरूरी है इसके लिए दोनों समय दाल चावल खाएं तो बेहतर है लेकिन चावल पुराने होना चाहिए पुराने चावल का भात ,परवल ,करेला, गूलर, बकरी का दूध, कांजी, साबूदाना ,अखरोट, नीबू का रस आदि हलके पदार्थ खाने से पेट में कीड़े नहीं होते हैं यदि पेट में कीड़े हो जाए तो यह घरेलू नुस्खे बेहद काम के हैं इनका प्रयोग जरूर करें,
,
,
दो टमाटर में नमक और काली मिर्च लगाकर रोजाना सुबह सुबह खाली पेट 15 दिनों तक खाएं इससे पेट के कीड़े मर कर बाहर निकल जाएगी ,इसको 3 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दे ,
हींग को अजवाइन और ग्वारपाठा के गूदे के साथ खिलाने से पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं ,
निम्बू  के पत्तों का रस शहद मिलाकर चाटने से भी पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं ,
अजवाइन को 6 ग्राम वासी पानीके साथ पीसकर उसमें थोड़ा सा पुराना गुड़ मिलाकर पीने से भी पेट के कीड़े नष्ट होते हैं ,


वीडियो यहां पर देखें






नारियल का छिलका पानी में ऊबालकर सुबह खाली पेट पीने से भी पेट के कीड़े मर जाते हैं ,
काले जीरे का चूर्ण शहद में मिलाकर चाटने से भी कीड़े पड़ जाते हैं ,
सुबह उठकर पहले थोड़ा सा गुड़ खाएं फिर अजवाइन को पानी के साथ पीसकर उस जल को पी जाएं ,
नीम के पत्ते थोड़ी सी हींग चबाने से दांत और  पेट के कीड़े नष्ट हो जाते हैं ,
प्याज का रस पीने से बच्चों के पेट के कीड़े खत्म हो जाते हैं ,
जैतून के तेल को पिला दे और गूदा मे लगाने से बच्चों के चुने चुने खत्म हो जाते हैं ,
कच्ची हल्दी को गुड़ मिलाकर खिलाने से बच्चों के कीड़े समाप्त हो जाते हैं ,
मीठा ज्यादा खाने से बच्चों के मलद्वार में कीड़े काटने लगते हैं उस स्थिति में बच्चों के मलद्वार में मिट्टी के तेल का फया लगाने से चुनचुने  तुरंत  काटना बंद कर देते हैं,धन्यवाद 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें