दादी - नानी के अचूक और आसान घरेलू नुस्खे
दादी - नानी के अचूक और आसान घरेलू नुस्खे
सबसे पहला नुस्खा मैं आपको बता दूं कभी कभी अचानक से जी मचलना, उल्टी ,घबराहट की समस्या हो जाती है उस स्थिति में 2,3 लौंग एक चम्मच चीनी में पीसकर पाउडर बनाकर उसको धीरे-धीरे चूसते रहे ,सेकंड में उल्टी की समस्या से आराम मिलेगा।
इसके बाद यदि आपकी बदन में दर्द की शिकायत रहती है तो सरसों के तेल में नमक मिलाकर हल्का सा गर्म कर लें और इसके बाद मालिश करें मालिश के बाद नहाने से पहली ही खुराक में आराम मिलेगा ,
घुटनों के दर्द की समस्या अक्सर लोगों में घुटनों के दर्द की समस्या बहुत पाई जाती है इसके लिए अखरोट का इस्तेमाल यदि रोज आप खाने में करते हैं तो आपको इस समस्या से आराम रहेगा ,यदि आपको भूख कम लगती है खाना आपसे नहीं खाते बनता उस स्थिति में धनिया, नींबू ,अदरक तीनों की मिक्स करके चटनी बनाकर रोज खाएं, इससे आपकी भूख कुछ ही दिन में खुल जाएगी ,
दांतों की समस्या यह समस्या हर किसी को अनुभव करना ही पड़ती है इसके लिए जामुन की छाल को पीस लें और इससे मंजन की तरह रोज इस्तेमाल करें ,दांतो की कभी कोई समस्या आपको नहीं होगी ,
बच्चों के साथ में अक्सर यह समस्या हो जाती है उनके पेट में कीड़े आ जाते हैं इन कीड़ों को खत्म करने के लिए काले नमक के साथ थोड़ी सी अजवाइन मिक्स करके उनको खिला दे ऐसा दो-तीन दिन करें पेट के कीड़े पूरी तरीके से खत्म हो जाएंगे ,
मौसम के बदलने पर गले में खराश की समस्या आ जाती है गले का इंफेक्शन हो जाता है इस समस्या के लिए काली मिर्च और मिश्री दोनों को मिला कर खाइये , तुरंत इन्फेक्शन में आराम मिलेगा,
आज के समय में एसिडिटी की समस्या भी बहुत ज्यादा है इसके लिए मेथी दाना और अजवाइन दोनों को बराबर मात्रा में पीसकर पाउडर बना लीजिए जब भी समस्या हो हल्के गर्म पानी के साथ में आधा चम्मच उपयोग करें तुरंत आपको राहत मिलेगी,
हिचकी यदि आपको हिचकियां लगातार आ रही हैं उस स्थिति में मूली के पत्ते खाइए तुरंत आराम मिलेगा ,
यह थे कुछ साधारण लेकिन अचूक घरेलू नुस्खे जरूरत पर इनकी सहायता लें आपको बेहद काम आएंगे साथी साथ ही इस वीडियो को अपने दोस्तों परिवार के सदस्यों के साथ शेयर जरूर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन नुस्खों से फायदा उठा पाए ,धन्यवाद।
#homeremedies,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें