भूख कम लगने की प्रॉब्लम का आसान घरेलू उपाय
भूख कम लगने की प्रॉब्लम का आसान घरेलू उपाय
आज के वीडियो में हम बात करेंगे भूख ना लगने की समस्या या भूख का कम लगना आज बहुत से लोग भूख ना लगने की समस्या से परेशान हैं जब भी खाना खाने का समय होता है तो अक्सर लोग यही बोलते हैं कि अभी भूख नहीं है और बच्चों के साथ यह समस्या काफी ज्यादा देखने को मिलती है तो आज हम इसी का एक रामबाण घरेलू उपाय बताएंगे ,जिसका प्रयोग करके आप इस समस्या का निश्चित तौर पर समाधान कर सकते हैं और यह नुस्खा पूरी तरीके से घरेलू है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी पर इसका सामान इस्तेमाल किया जा सकता है सभी को नेचुरल इससे फायदा मिलता है ,
रात को सोने से पहले एक चम्मच अजवाइन खाना खाने से पहले खूब अच्छे से चबा करके खाएं ऐसा नियमित कुछ दिन करें आपकी भूख पूरी तरीके से खुल जाएगी, एक और बहुत साधारण तरीका है काला नमक इसको थोड़ी थोड़ी देर से लगभग आधे ,1 घंटे के अंतराल से थोड़ा-थोड़ा चाटते रहे ,दो-तीन दिन के अंदर अंदर आप की भूख ना लगने की समस्या पूरी तरीके से खत्म हो जाएगी ,
इसके सिवा छाछ में काला नमक और जीरा पाउडर नियमित डालकर पीने से भूख ना लगने की समस्या खत्म हो जाती है ,
एक बहुत ही रामबाण उपाय और बताना चाहूंगा इसके लिए आपको चाहिए होगा पकी हुई इमली का थोड़ा सा गुदा ,दो लौंग ,10 काली मिर्च और एक स्टिक दालचीनी इन सभी को दो गिलास पानी में उबालें, तब तक जब तक पानी एक गिलास ना रह जाए, इस को सुबह शाम पीने से भूख ना लगने की समस्या स्थाई तौर पर खत्म हो जाएगी ,
एक और बड़ा साधारण उपाय है इसके लिए आपको खाना खाने के बाद में एक गिलास गरम पानी सिर्फ ले ले कर पीना है दो-चार दिन में ही आप को बोहोत फायदा मिलेगा ,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें