मलेरिया का आसान और पक्का घरेलू इलाज है हरी मिर्च
मलेरिया का सबसे आसान और पक्का घरेलू इलाज है हरी मिर्च
आज के वीडियो में हम बात करेंगे मलेरिया बुखार की और आपको बताएंगे हरी मिर्च का एक लाजवाब नुस्खा जिसके प्रयोग से आप मलेरिया से एक ही दिन में पूरी तरीके से निजात पा सकेंगे
लोगों को तीखा खाना बेहद पसंद होता है वहीं कुछ लोग पीछे से परहेज करते हैं हरी मिर्च तीखी भले ही हो लेकिन इसका गजब का फायदा है मलेरिया बुखार के लिए वैसे भी यदि आप ताजी हरी मिर्च का रोज खाने के साथ में सेवन करते हैं तो आप आश्चर्य करेंगे हरी मिर्च एक बेहद फायदेमंद घरेलू औषधि है इसके प्रयोग से हमें कई तरीके के बहुत सारे फायदे मिलते हैं जिनमें मुख्यता मोटापे को घटाना हरी मिर्च मोटापे को कम करने में बहुत सहायक है इसके अलावा कैंसर की भी रोकथाम करती है एक बहुत ही आश्चर्यजनक फायदा है हरी मिर्च मोड को खुशनुमा बनाती है आप यदि डिप्रेशन में है ऐसे में हरी मिर्च का सेवन मूड को खुशनुमा बनाता है और यह बिल्कुल भी मजाक नहीं है पूरी तरीके से सच है आपको जानकर आश्चर्य होगा की हरी मिर्च को मूड बूस्टर के रूप में भी जाना जाता है यह एंडोर्फिन का संचार करती है दिमाग में जिससे हमारा मूड काफी हद तक खुशनुमा हो जाता है आज के वीडियो में हम आपको बता रहे हैं मलेरिया बुखार का कैसे इलाज करें हरी मिर्च का प्रयोग करके इसके लिए मैं आपको एक बेहद आश्चर्यजनक लेकिन गजब का कारगर नुस्खा बताऊंगा ,
इसके लिए सबसे पहले आपको मलेरिया में हरी मिर्च को खाना नहीं है बल्कि एक हरी मिर्च के बीजों को निकालकर और उनको अंगूठे में बांध देना है लगभग 2 घंटे तक इन को बांधकर रखना है इस प्रक्रिया को दिन में तीन बार यदि आप दोहराते हैं तो पहले ही दिन से मलेरिया बुखार का आना बंद हो जाता है यह तरीका अधिकतर लोगों के लिए रामबाण साबित हुआ है तो जरूर इसका उपयोग करें ,
इसके अलावा एक और हरी मिर्च का चमत्कारी नुस्खा आपको बताऊंगा हरी मिर्च यदि आप जल जाते हैं उस स्थिति में हरी मिर्च में पानी डालकर उसको पीस कर लेप बना लें और जले हुए हिस्से पर इसका लेप लगाएंगे तो इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट जलन को तो कम करेंगे साथ में फफोले को पढ़ने से रुकेंगे यह एक बेहद आश्चर्यजनक नुस्खा है हरी मिर्च का ,
तो यदि आप हरी मिर्च से परहेज करते हैं तो आज से ही हरी मिर्च का सेवन शुरू कर दें सबसे आश्चर्य वाली बात इसको यदि खाने के साथ इस्तेमाल करते हैं तो यह आपकी बॉडी में विटामिन सी की कमी को खत्म करता है यदि आपको उसका अच्छा लगा हो तो अपने परिवार के सदस्यों के साथ और दोस्तों के साथ जरूर वीडियो शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इस नुस्खे का फायदा उठा पाए ,धन्यवाद

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें