पुरुषों के पौरुष और शारीरिक दुर्बलता के लिए पक्का घरेलू इलाज है भिंडी
आज की वीडियो में हम बताएंगे शारीरिक दुर्बलता की समस्या के बारे में महिला और पुरुष किस तरीके से अपने शरीर को ताकतबर बनाये वो भी केवल घरेलू नुस्खों का प्रयोग करके , जहा कुछ लोग मोटापे से परेशां है वही कुछ लोग दुर्बलता से त्रस्त है आज हम इसी समस्या के लिए आपको कुछ बेहद असरदार घरेलू नुस्खे बतायंगे जिनकी मदद से आप यक़ीनन इस समस्या से निजात पा सकेंगे ,
सबसे पहले बताना चाहूंगा एक बेहद प्रसिद्ध और कामयाब घरेलु नुस्खा इसके लिए आपको चाहिए होगा सफेद कच्चा प्याज का रस इस रस को शहद ,देसी घी और अदरक के रस के साथ में मिलाकर के बोतल में स्टोर करके रख सकते हैं इस रस का सेवन लगातार दो माह तक आपको करना है यकीन मानिए शारीरिक दुर्बलता के लिए घरेलू नुस्खों में इससे बेहतर आसान घरेलू नुस्खा नही है,
पुनर्नवा की जड़ो का रस दूध के साथ में 3 महीने तक लगातार पीने से 50साल पुरानी दुर्बलता को भी पूरी तरीके से ठीक किया जा सकता है,
भिंडी घरेलू नुस्खों में दुर्बलता के लिए भिंडी से ताकतवर कुछ भी नहीं है लेकिन लोग अज्ञान की वजह से इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं कच्ची भिंडी को रोज सुबह चबा चबा कर के खाए तो जीवन में कभी दुर्बलता ,कमजोरी नहीं आ सकती, यह प्रमाणित औषधि है ,बस इसको कच्चा ही खाना होगा वह भी बहुत अच्छे से चबा-चबा करके, तब ही इसका पूरा फायदा लिया जा सकता है,

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें