एक महीने में बच्चों का बिस्तर गीला करना दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे



                         एक महीने में बच्चों का बिस्तर गीला करना दूर करेंगे ये घरेलू नुस्खे 

                               बिस्तर पर पेशाब करने की पक्की घरेलू दवा 

आज के वीडियो में बात करेंगे बच्चों के बिस्तर पर पेशाब करने की अधिकांश बच्चे जो कि 5 साल से कम उम्र के हैं वह रात में बिस्तर गीला कर देती है और उनके पेरेंट्स के लिए यह एक बड़ी परेशानी की बात होती है कई बार ऐसा हो जाता है क्या बच्चे 5 साल के बाद भी लगातार पेशाब करते रहते हैं और यह आदत उनको ताउम्र देती है तो आज हम आपको इसी के कुछ घरेलू नुस्खे बताइए जिसकी मदद से आप निश्चित तौर पर अपने बच्चों की बिस्तर गीला करने की आदत को बहुत जल्दी छुड़वा पाएगी ,इसके लिए मैं आपको कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे बताऊंगा इनका प्रयोग करके आप निश्चित तौर पर बच्चों की बिस्तर गीला करने की आदत को पूरी तरीके से ठीक  कर पाएंगे,

 इसके लिए आपको चाहिए होगा काले तिल सबसे पहले आप को काले तिल को भूल लेना है उसमें आपको गुड़ और एलोवेरा जेल मिलाकर लड्डू बना लेता है लड्डू बनाने के बाद में रोज बच्चे को एक लड्डू खाने में देना है यदि आप ऐसा करते हैं तो हफ्ते भर के अंदर बच्चों के बिस्तर गीला करने की आदत बंद हो जाएगी,
 इसके अलावा एक और रामबाण नुस्खा बताना चाहूंगा इसके लिए आपको चाहिए होगा 10 ग्राम आमला और काला जीरा दोनों को आप को पीसकर के चूर्ण बना लेता है और चूर्ण में आपको लगभग 10 ग्राम मिश्री मिला लेना है अब इस चूर्ण को रोजाना पानी  के साथ आप बच्चे को खिलाते हैं तो बच्चे बिस्तर पर पेशाब करना बंद कर देते हैं ,



इसके अलावा तिल गुड़ और अजवाइन का चूर्ण मिलाकर बच्चों को खिलाने से भी बच्चे बिस्तर गीला करना बंद कर देते हैं इसके अलावा आप मुनक्का भी खिला सकते हैं उससे भी इस समस्या से निजात मिलती है साथ ही आंवले का पाउडर रोजाना शहद में मिलाकर खिलाने से भी आराम मिलता है इसके सिवा अखरोट की गिरी और किशमिश मिलाकर खिलाने से भी बच्चे बिस्तर गीला करना छोड़ देते हैं
 तो यह थे कुछ बेहद आसान घरेलू नुस्खे जिसकी मदद से आप बच्चों का बिस्तर गीला करना बंद करवा सकते हैं यदि यह आदत खत्म नहीं होती है तो आगे चलकर और गंभीर भी हो सकती है ,इसलिए इस समस्या को साधारण ना  समझकर इसका जल्द से जल्द निराकरण करना  उचित है ,यह कुछ साधारण घरेलू और बेहद आसान उपाय थे ,जिनकी मदद से आप बच्चों का बिस्तर गीला करना निश्चित तौर पर ठीक कर पाएंगे, यदि आप को वीडियो अच्छा लगा तो अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ वीडियो शेयर करना ना भूले, ताकि अधिक से अधिक लोग नुस्खों  से फायदा उठा पाए, धन्यवाद।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें