चक्कर आना चुटकियों में बंद करेंगे ये घरेलू नुस्खे
चक्कर आना चुटकियों में बंद करेंगे ये घरेलू नुस्खे
आज की वीडियो में बात करेंगे चक्कर आने की समस्या की अधिकतर लोगों को कभी कभी अचानक से चक्कर आ जाते हैं यह समस्या मेट्रो सिटी में काफी ज्यादा है काम का तनाव भागदौड़ भरा जीवन और भी इस के सैकड़ों कारण हो सकते हैं तो आज हम इसी के बारे में बात करेंगे और आपको बताएंगे दादी मां के रामबाण नुस्खे जोकि चक्कर आने की समस्या को निश्चित तौर पर समाप्त कर सकते हैं ,सबसे पहले एक नुस्खा जो कि काफी कारगर है और प्रसिद्ध भी है इसको बताना चाहूंगा
इसके लिए खरबूजे के बीज चाहिए होंगे अब इन बीजों को गाय के घी में भून कर पीस लीजिए, इस चूर्ण को रोज 5 ग्राम की मात्रा में सुबह शाम सेवन करने से चक्कर आने की समस्या जड़ से खत्म हो जाती है ,
इसके अलावा एक बहुत ही कारगर रामबाण उपाय आपको बताना चाहूंगा यह भी दादी मां का बहुत प्राचीन कारगर नुस्खा है इसके लिए आपको चाहिए होगा मालकांगनी का बीज इसको आपको पहले दिन एक बीज खाना है दूसरे दिन २ बीज़ खाना है इसी प्रकार 21 दिनों तक 21 बीजों को खाना है फिर इसको घटाते हुए वापस 1 बीज तक आना है इसको निगल कर ऊपर से एक गिलास दूध पी जाए ,इतना करने से पुराने से पुराने चक्कर आने की समस्या पूरी तरीके से जड़ से समाप्त हो जाती है ,साथ ही किसी भी प्रकार की दिमागी कमजोरी के लिए यह नुस्खा रामबाण है,
इसके बाद में मालकांगनी का चूर्ण 3 ग्राम सुबह शाम दूध के साथ लेने से दिमाग की कमजोरी खत्म होती है इसके अलावा 5 से 10 बूँद तक मालकांगनी का तेल मक्खन मिलाकर खाने से दिमाग की बड़ी से बड़ी कमजोरी और चक्कर आना बंद हो जाता है ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें