फूड पॉइजनिंग का पक्का घरेलू इलाज







                  फूड पॉइजनिंग का पक्का घरेलू इलाज

आज की वीडियो में बात करेंगे फूड पाइज़निंग या विषाक्त भोजन खाने से होने वाली समस्या की यह एक हानिकारक बैक्टीरिया ,वायरस से होने वाली बीमारी है और बहुत आम  है सामान्य बीमारी है अधिकतर लोगों को बारिश के मौसम में इससे दो-चार होना ही पड़ता है तो यदि आप इस बीमारी से सामान्य तौर पर पीड़ित हैं या यह आपको ज्यादा इस समस्या से जूझना पड़ता है तो आज हम आपको बताएंगे विषाक्त भोजन से होने वाली तकलीफ को किस तरीके से घरेलू नुस्खों  के उपयोग से ठीक करें,विषाक्त भोजन लेने से पेट में सूजन ,जलन,  बेचैनी  की समस्या होती है इस सभी समस्याओं को तत्काल ठीक किया जा सकता है कुछ साधारण घरेलू नुस्खों का प्रयोग करके तो आज हम आपको बतायंगे  कुछ बेहद आसान और सरल घरेलू नुस्खे यदि आप को फूड पाइजन है आप इसका उपयोग जरूर करें या होती रहती आपको यह रोजमर्रा की बीमारी है तब  आपको स्थाई तौर पर रहत मिलेगी इन घरेलू नुस्खों से  ,

फूड प्वाइजनिंग की समस्या में तत्काल राहत के लिए उपयोग करें जीरा रामबाण औषधि है पेट की बड़ी से बड़ी समस्या के लिए फूड प्वाइजनिंग है तो  जीरे का उपयोग इस तरीके से करें तो आपको तुरंत राहत मिलेगी इसके लिए एक कप पानी में एक चम्मच जीरा डालकर उसे उबाले जब वह उबल जाए जब एक चम्मच धनिया का रस  एक चुटकी सेंधा नमक डालकर हल्का गुनगुना पी  जाए, आपको तुरंत फायदा हो जाएगा,

फूड पॉइजनिंग होने  के बाद में यदि आपको दस्त और पेट दर्द की समस्या होती है उस स्थिति में दो चम्मच लहसुन का रस एक कप गर्म पानी में डालकर के पी लीजिए लहसुन जीवाणुरोधी और एंटी फंगल गुणों के कारण खाद्य विषाक्तता से लड़ने में बहुत कारगर है,

विषाक्त भोजन के कारण यदि आप को उल्टी और मतली  की समस्या होती है उस स्थिति में उपयोग करें अदरक का, अदरक त्वरित उपाय के रूप में काम करता है और आपको तत्काल राहत देता है तो इस स्थिति में अदरक का रस गर्म पानी के साथ दिन में दो बार पीजिये , आपको तुरंत फायदा होगा,


सेब का सिरका गर्म पानी एक कप लेकर उसमें सेब का सिरका 2 टेबल स्पून मिलाकर  विषाक्त भोजन की समस्या होने पर खाने के साथ आप इसको पीजिए आपको फायदा होगा ,

इसके सिवा विषाक्त भोजन खाने से होने वाले दुष्प्रभाव को खत्म करने के लिए बहुत कारगर औषधि है तुलसी, तुलसी के रस को एक चम्मच शहद के साथ में एक चम्मच ताजा धनिया का रस मिलाकर के पीजिये , चुटकियों में आपका आराम मिलेगा ,

इसके अलावा निम्बू का एसिड बैक्टीरिया को मारने में सबसे ज्यादा कारगर है वह बैक्टीरिया जो खाद विषाक्तता या फूड प्वाइजनिंग के कारण बनते हैं इसके लिए केवल एक चम्मच नींबू के रस में एक चुटकी चीनी  मिलाएं और दिन में तीन चार बार ले सकते हैं, यह थे कुछ साधारण और सरल घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप फूड प्वाइजनिंग की स्थिति में तुरंत राहत पा सकते हैं , धन्यवाद।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें