आँखों की बड़ी से बड़ी समस्या का पक्का इलाज है कलोंजी का तेल

.
.
आज हम बात करेंगे कलौंजी के फायदे और नुकसान की, कहां जाता है की मौत को छोड़कर हर बीमारी की दवा है कलौंजी इसके गजब के फायदों के बारे में आज हम आपको विस्तार से बताएंगे, कलौंजी में कई आवश्यक लवण और पोषक तत्व होते हैं. आयरन, सोडियम, कैल्शियम, पोटैशियम और फाइबर से भरपूर कलौंजी कई  बीमारियों को दूर करने में बहुत फायदेमंद है. इसमें कई तरह के अमीनो एसिड और प्रोटीन भी होते हैं. यदि आप किसी भी रोग से पीड़ित हैं किसी भी उम्र के हैं सभी के लिए कलौंजी का तेल संजीवनी है सही तो यह है हर घर में कलौंजी का तेल होना चाहिए और हर व्यक्ति को इसका उपयोग करना ही चाहिए, इतना ज्यादा प्रभावशाली तेल है  कलौंजी का, तो जानते हैं कुछ बहुत ही कमाल के फायदों के बारे में सबसे पहले कुछ बड़े फायदे बताना चाहूंगा मैं आपको  डायबिटीज टाइप टू में आप रोज यदि कलौंजी का सेवन करते हैं तो ग्लूकोस कम होता है
 मिर्गी में एक कप गर्म पानी में दो चम्मच शहद आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर दिन में तीन बार सेवन करते हैं तो मिर्गी के दौरे में राहत मिलती है
 उच्च रक्तचाप के रोगी यदि कलौंजी के सत्तू के दिन में दो बार सेवन करते हैं लगभग सौ ग्राम  काफी है तो उनका ब्लड प्रेशर कम होता है इसके अलावा एक कप गर्म पानी में आधा चम्मच कलौंजी का तेल मिलाकर पीने से दिन में दो बार इससे रक्तचाप सामान्य बना रहता है
दमा एक चुटकी नमक आधा चम्मच कलौंजी का तेल एक चम्मच घी मिलाकर छाती और गले पर मालिश करें इसके साथ आधा चम्मच कलौंजी का तेल दो चम्मच शहद के साथ मिलाकर सेवन करें दमा रोग में संजीवनी जैसा काम करता है
इसके अलावा त्वचा के विकारों में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं लकवा में भी आप इसका उपयोग कर सकते कान की सूजन, बहरापन, सर्दी जुखाम, पुराना जुकाम ,मलेरिया का बुखार, प्रसव की पीड़ा, पोलियो, थकान, आलस ,कमजोरी में भी कलौंजी का सेवन किया जा सकता है दर्द की समस्या में जैसे गठिया का दर्द, शहद के साथ मिलाकर सेब के सिरके में लेने से फायदा होता है आंखों के सभी रोगों में जैसे मोतियाबिंद, आंखों से पानी आना, आंखों की रोशनी कम होना, गाजर के रस के साथ आधा चम्मच कलौंजी का तेल दो चम्मच शहद मिलाकर दिन में दो बार सेवन करने से आंखों की सभी रोग ठीक हो जाते हैं ,आंखों के चारों ओर तथा पलकों पर रात को सोते समय कलौजी का तेल लगाएं इससे आंखों के रोग समाप्त होते हैं कलौंजी के तेल को बालों पर लगाने से और एक चम्मच कलौंजी का तेल गर्म दूध में डालकर पीने से गांठ नष्ट हो जाती है इसके अलावा खून की कमी कलौजी का 21 दिनों तक सेवन करने से खून की कमी पूरी तरीके से खत्म हो जाती है कब्ज की समस्या, तेज दर्द, पेट की गैस, पेट के कीड़े, सिर दर्द ,उल्टी, कमजोर बाल, बाल लंबे और घने करने के लिए पीलिया कैंसर, दांत का दर्द की प्रॉब्लम स्त्री रोग में स्त्रियों के समस्त रोगों में कलौजी का तेल बेहद फायदेमंद आधा से 1 ग्राम की मात्रा में प्रतिदिन 2 बार उपयोग करने से सभी को सभी रोगों में बेहद फायदा करता है हाथ पैरों की सूजन भी मिटाता है हिचकी को भी ठीक करता है पथरी का भी इलाज करो जिसे किया जा सकता है बवासीर के मस्से पर कलौजी की भस्म को नियमित रूप से लगाने से बवासीर समाप्त होता है वात रोग में कलौंजी के तेल से मालिश करने पर बात की बीमारी दूर होती है इसके अलावा ध्यान रखें कलौंजी का तेल गर्भावस्था में नहीं करना चाहिए इसके अलावा ब्लीडिंग दिस ऑर्डर की समस्या यदि आपको है तभी इस तेल का प्रयोग नहीं करना चाहिए रक्त शर्करा का स्तर यदि आपका कम है तब भी इसका प्रयोग ना करें ब्लड प्रेशर यदि कब रहता है इसका उपयोग नहीं करना चाहिए जिन लोगों को इस तेल से एलर्जी है वह भी इसका उपयोग नहीं करें कलौंजी के तेल में एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होते हैं जो कि कैंसर जैसी बीमारी से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं इसके अलावा खून में विषाक्त पदार्थों को साफ करने के लिए कलोंजी का तेल बहुत रामबाण है सुबह के समय खाली पेट एक चम्मच कलौंजी का तेल लेने से  खून में विषाक्त पदार्थ होते हैं उन सभी को साफ़ कर देता है.
,
,
यहाँ से खरीदिये ...Amazon: https://amzn.to/2A9lben


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें