महिलाएं कैसे दूर करें सफेद पानी की प्रॉब्लम, जानिए 5 मिनट में

.
.
आज हम बात करेंगे महिलाओं की एक आम समस्या प्रदर रोग{leukorrhea} की इसको श्वेत प्रदर भी बोला जाता है लिकोरिया भी बोला जाता है तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा नुस्खा जिसके एक खुराक के प्रयोग से ही आपका प्रदर रोग तत्काल
रुक जाएगा थम जाएगा बंद हो जाएगा इतना कारगर और लाजवाब भी उसका है और बेहद आसान है तो आइए जानते हैं किस तरीके से हमें इसका उपयोग करना है और कब करना है......

 इस नुस्खे को करने के लिए हमें चाहिए होगा, चावल का पानी  जिसको कई जगह मांड भी बोला जाता है, चावल जब पक  जाते हैं तो उनमें जो एक्स्ट्रा पानी डाला हुआ होता है उसको हम निकाल  लेते है , चावल पकने के बाद, उसको ही चावल का पानी या चावल का मांड बोला जाता है, तो हमें चाहिए होगा चावल का पानी लगभग एक गिलाश , तुलसी की पत्ती का रस लगभग 2 टेबल स्पून, इसको हम चावल के पानी में मिक्स करके सुबह खाली पेट पीले तो श्वेत प्रदर की समस्या पहले ही दिन 90% तक ठीक हो जाएगी, तुलसी की पत्ती का रस सहद के साथ भी ले सकते है।
.

.

 यदि आपकी समस्या पुरानी है गंभीर है, तब आप इसका प्रयोग लगातार तब तक करें, जब तक कि सफेद पानी की समस्या पूरी तरीके से जड़ से खत्म हो नही जाए, बेहद कारगर नुस्खा है, यदि आप इसका लगातार उपयोग करते हैं, तो पुराने से पुराना श्वेत प्रदर की समस्या पूरी तरीके से जड़ से खत्म हो जाएगी, 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

bhindi powder/bhindi powder online/असली भिंडी पाउडर/

पेशाब में चिपचिपा पानी निकलना हमेशा के लिए बंद करें