दांतों और मसूड़ों की बड़ी से बड़ी समस्याओ के आसान घरेलू नुस्खे #3
.
.
आज हम आपको बताएंगे दांतों की मसूड़ों की सभी समस्याओं का घरेलू इलाज, दांतों में सड़न, दांतों का हिलना, सांस की बदबू, पायरिया की समस्या, गंदे दांतों की प्रॉब्लम ,दांत का दर्द, बच्चों के दांत निकलने की तकलीफ, सभी समस्याओं के आपको हम घरेलू इलाज बताइए, जो कि हमारी दादी दादी वर्षों से उपयोग करती आ रही है और यह बेहद कारगर और सरल घरेलू नुस्खे, तो आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में ,सबसे पहले हम आपको बताएंगे।बच्चों के दांत निकलने में जो प्रॉब्लम होती है उस पर यदि मोर का पंख बच्चे के गले में बांध दिया जाए तो बच्चे दांत नहीं चबाते हैं और उनको रात में डर भी नहीं लगता है ,
इसके अलावा दांत में यदि अचानक दर्द हो उस स्थिति में अदरक का रस और शहद का रस 1 टेबल स्पून मिलाकर दांत में लगाने से दांत का दर्द ठीक हो जाता है
.इसके अलावा यदि दांत गंदे हो पीले हो उस स्थिति में आम की लकड़ी का कोयला ,10 ग्राम लाहौरी नमक ,10 ग्राम इलायची का तेल, तीनों को मिक्स करके स्टोर करके रख ले और सुबह शाम दांतों पर मंजन करने से दांत सफेद होते हैं
पायरिया की समस्या जिन लोगों को पायरिया की प्रॉब्लम है उसके लिए यह एक रामबाण घरेलू नुस्खा है ,इसके लिए हमें चाहिए होगा सौ ग्राम पीली पत्ती बाला तंबाकू ,तंबाकू को हल्की आंच में चलाते हुए भून लीजिए जब धुआं निकलना बंद हो जाए तब इसमें 10 ग्राम लाहोरी नमक और 5 ग्राम काली मिर्च मिलाकर पीस लें, रोज दांतों और मसूड़ों पर लगाने से खून आना और पायरिया रोग खत्म होता है,इसके अलावा गेंहू के ज्वारे का रस पीने से भी पायरिया से निजात मिलती है।
एक और बेहद रामबाण नुस्खा मैं आपको बताना चाहूंगा इसके लिए हमें चाहिए होगा तो ग्राम बरगद की छाल ,2 ग्राम काली मिर्च और थोड़ा सा कत्था इन सबको मिलाकर बारीक पीस लीजिए, इस चूर्ण को रोज दातों पर लगाने से दांतों का हिलना, दांतों में सड़न, सांस की बदबू, मसूड़ों की सारी बीमारियां, साथ ही गंदे दांतों की समस्या, सभी दूर हो जाएगी, यदि आप इसका लगातार प्रयोग करते हैं तो भविष्य में भी दांत और मसूड़ों की बीमारियों से बचे रहेंगे.

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें